पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में पुलिस स्टेशन पर आत्मघाती हमला, तीन जवानों की मौत

इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान नाम के आतंकवादी संगठन ने ली है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादियों के एक समूह ने डेरा इस्माइल खान जिले के द्राबन इलाके में एक पुलिस स्टेशन पर हमला किया, जिसमें सुरक्षा बलों के कम से कम तीन जवान मारे गए, जबकि 10 घायल हो गए हैं। इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान नाम के आतंकवादी संगठन ने ली है।

इससे पहले दर में सुरक्षा बलों को ले जा रहे दो वाहनों पर भी आतंकवादी हमला हुआ था जिसमें कम से कम 14 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना तब हुई जब सुरक्षा काफिला ग्वादर जिले के पसनी से ओरमारा की ओर जा रहा था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia