सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में बम धमाके से कोहराम, 70 से ज्यादा लोगों की मौत, कई घायल

मोगादिशू में घटनास्थल पर मौजूद रहे एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सड़क पर स्थित टैक्स ऑफिस को ध्यान में रखकर विस्फोट किया गया। उन्होंने कहा कि अधिकारी सड़क से गुजरने वाले वाहनों की जांच कर रहे थे, तभी एक कार में विस्फोट हुआ और कई लोग मारे गए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में शनिवार को एक जांच चौकी के पास हुए कार बम विस्फोट में 70 ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सरकार के प्रवक्ता इस्माइल मुख्तार उमर ने कहा कि अफगोई रोड पर एक पुलिस जांच चौकी के पास एक आत्मघाती हमलावर ने अपने वाहन को उड़ा दिया।

सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में बम धमाके से कोहराम, 70 से ज्यादा लोगों की मौत, कई घायल

उन्होंने कहा, "मैं इस बात की पुष्टि करता हूं कि हमले में कई छात्रों सहित 25 लोग मारे गए और अन्य कई घायल हुए हैं।"

सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में बम धमाके से कोहराम, 70 से ज्यादा लोगों की मौत, कई घायल

घटनास्थल पर मौजूद रहे एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सड़क पर स्थित टैक्स ऑफिस को ध्यान में रखकर विस्फोट किया गया। उन्होंने कहा कि अधिकारी सड़क से गुजरने वाले वाहनों की जांच कर रहे थे, तभी एक कार में विस्फोट हुआ और कई लोग मारे गए। हमले की जिम्मेदारी अभी किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है।

सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में बम धमाके से कोहराम, 70 से ज्यादा लोगों की मौत, कई घायल

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, 2012 में अलकायदा के प्रति निष्ठा जता चुके आतंकवादी संगठन अल शबाब ने मोगादिशू में बार-बार हमले किए हैं। मध्य और दक्षिणी सोमालिया के कुछ हिस्सों पर अलकायदा का नियंत्रण है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia