अमेरिका में अब तक 1.29 करोड़ से ज्यादा बच्चे कोरोना संक्रमित, बीते चार हफ्ते में 116,000 नए मामले आए

रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में तकरीबन 19 प्रतिशत बच्चे कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। पिछले सितंबर के पहले सप्ताह से देश में लगभग 79 लाख बच्चे कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। सिर्फ बीते सप्ताह ही 33,000 से अधिक बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अमेरिका में कोरोना वायरस बड़ों के साथ बच्चों पर भी कहर बनकर टूटा है। अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स और चिल्ड्रन हॉस्पिटल एसोसिएशन की नई रिपोर्ट के अनुसार कोरोना महामारी की शुरूआत के बाद से करीब 1.29 करोड़ से ज्यादा बच्चे कोरोना पॉजिटिव हुए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से लगभग 1,16,000 मामले बीते चार हफ्तों में जोड़े गए हैं। पिछले सितंबर के पहले सप्ताह से देश में लगभग 79 लाख बच्चे कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। सिर्फ बीते सप्ताह ही 33,000 से अधिक बच्चे कोरोना पॉजिटिव हुए।


रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में तकरीबन 19 प्रतिशत बच्चे कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। एएपी ने कहा कि नए रूपों से संबंधित बीमारी की गंभीरता के साथ-साथ संभावित प्रभावों का आकलन करने के लिए उम्र संबंधित डेटा इकट्ठा करने की तत्काल जरूरत है।

एएपी ने कहा, "हमें बच्चों के स्वास्थ्य पर महामारी के तत्काल क्या प्रभाव हुए हैं। इसके बारे में जानना जरूरी हैं। साथ ही बच्चों और युवाओं के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक कल्याण पर लंबे समय तक रहने वाले प्रभावों की पहचान करने की भी आवश्यकता है।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia