दुनिया की 5 बड़ी खबरें: काबुल ब्लास्ट में एक की मौत और प्लेन के लैंडिंग गियर में सफर के बाद भी जिंदा बचा ये लड़का!

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार को दो अलग-अलग बम विस्फोटों में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई और छह नागरिक घायल हो गए और केन्या का रहने वाला 16 साल का एक लड़का नैरोबी एयरपोर्ट से प्लेन के लैंडिंग गियर में छिपकर नीदरलैंड तक जिंदा पहुंच गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

म्यांमार ने ट्विटर, इंस्टाग्राम पर लगाई लगाम

सैन्य तख्तापलट के चलते म्यांमार ने शनिवार को माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर और फोटो-शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम एक्सेस करने पर रोक लगा दी है। इससे 2 दिन पहले ही देश के स्वामित्व वाली दूरसंचार कंपनियों सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक के खिलाफ भी ऐसी ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, म्यांमार के 4 ऑपरेटरों में से एक टेलीनॉर ने बयान जारी कर कहा है कि देश के सभी मोबाइल ऑपरेटरों, अंतर्राष्ट्रीय गेटवे और इंटरनेट सेवा देने वालों को म्यांमार के परिवहन और संचार मंत्रालय से एक निर्देश मिला है कि वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और इंस्टाग्राम को निलंबित कर दें। मंत्रालय ने देश के दूरसंचार कानून की धारा 77 के तहत ऑपरेटरों से ट्विटर और इंस्टाग्राम एक्सेस करने को अस्थायी रूप से निलंबित करने के लिए कहा है। साथ ही कहा है कि यह कदम सार्वजनिक हित और स्थिरता के लिए उठाया गया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

काबुल में कई विस्फोट, पुलिस अधिकारी की मौत, 6 घायल

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार को दो अलग-अलग बम विस्फोटों में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई और छह नागरिक घायल हो गए। काबुल पुलिस के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि पुलिस अधिकारी की ड्यूटी के दौरान पुलिस अधिकारी की मौत हो गई, जब सुबह करीब 9.40 बजे, पुलिस डिस्ट्रिक्ट 11 के खैरखाना पड़ोस में एक पुलिस पिक-अप ट्रक आईईडी की चपेट में आ गया। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि वाहन नष्ट हो गया और कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। इससे पहले दिन में, एक और आईईडी विस्फोट ने शोरबाजार इलाके, पीडी 1 में एक दुकान के बाहर हुआ, जिसमें छह नागरिक घायल हो गए। काबुल के पुलिस प्रवक्ता फरदौस फरामर्ज ने यह जानकारी दी। किसी भी समूह ने अब तक हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है। मंगलवार को काबुल के विभिन्न हिस्सों में चार विस्फोट हुए, जिसमें तीन लोग मारे गए और छह अन्य घायल हो गए थे।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

NASA ने शेयर की Morocco के एंटी-एटलस पर्वत की अद्भुत तस्वीर

अमेरिका की नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर मोरक्को में स्थित एंटी एटलस पर्वत की तस्वीर शेयर की है। इस पर्वत का निर्माण करीब 8 करोड़ साल पहले अफ्रीकन और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेट के एक दूसरे के टकराने से हुआ था। ये तस्वीर रंगों की विभिन्न परतों में दिख रही है। नासा ने इसके रंगीन होने की वजह का खुलासा भी कैप्शन में करते हुए बताया है कि तस्वीर इंफ्रारेड लाइट में खींची गई है जिसे नग्न आंखों से देख पाना संभव नहीं है। इस तस्वीर को पृथ्वी के ऑर्बिट में घूम रहे सैटेलाइट के जरिए खींचा गया है। नासा ने लिखा है "आइए आपको ऑर्बिट में घूम रहे सैटेलाइट के जरिए धरती की सतह पर 440 मील (708 किमी) लंबे एक रंगीन सफर पर ले चलते हैं, तो चलें ? मोरक्को के दक्षिण पश्चिम में स्थित इस शानदार तस्वीर में हम गौरवशाली एंटी-एटलस पर्वत को देख रहे हैं जो 8 करोड़ साल पहले अफ्रीकी और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेट के टकराने के चलते हुआ था। एक विशाल टक्कर जिसने टेथीस सागर को पूरी तरह खत्म कर दिया था।"

प्लेन के लैंडिंग गियर में छिपा रहा 16 साल का लड़का

केन्या का रहने वाला 16 साल का एक लड़का नैरोबी एयरपोर्ट से प्लेन के लैंडिंग गियर में छिपकर नीदरलैंड तक जिंदा पहुंच गया। इस प्लेन ने केन्या के नैरोबी से उड़ान भरी और तुर्की से ब्रिटेन होते हुए ये एयरक्राफ्ट नीदरलैंड पहुंच गई। मगर इस दौरान 8 हजार किलोमीटर की दूरी तक लड़का लैंडिंग गियर में छिपा रहा। रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को एयरबस A330 कार्गो फ्लाइट ने टेकऑफ किया था। उस वक्त 16 साल का लड़का नामालुम कैसे फ्लाइट में सवार हो गया। सबसे हैरानी वाली बात ये है कि फ्लाइट में सवार होते हुए 16 साल के लड़के को किसी ने देखा भी नहीं। 16 साल का लड़का छिपकर लैंडिंग गियर में जा छिपा। फ्लाइट केन्या से उड़ान भरकर तुर्की-ब्रिटेन होते हुए नीदरलैंड तक पहुंच गई। इस दौरान फ्लाइट ब्रिटेन और तुर्की में रूकी भी। फिर भी लड़के पर किसी की नजर नहीं पड़ी। जब शुक्रवार को फ्लाइट नीदरलैंड के मास्ट्रिच्ट पहुंची और जब फ्लाइट को इंजीनियरों ने जांच करनी शुरू की तब 16 साल का लड़का लैंडिंग गियर में छिपा हुआ मिला। जिसके बाद लड़के को फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लड़के की स्थिति पूरी तरह से सही बताई जा रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

काबुल यूनिवर्सिटी हमले में शामिल शख्स गिरफ्तार!

अफगान के प्रथम उपराष्ट्रपति अमरतुल्लाह सालेह ने शनिवार को पुष्टि की कि खुफिया कर्मियों ने एक अन्य व्यक्ति को नवंबर 2020 में काबुल विश्वविद्यालय हमले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस हमले में 22 लोगों की मौत हो गई थी। सुरक्षा के क्षेत्र में एक सुरक्षा दल के प्रभारी सालेह ने फेसबुक पोस्ट के जरिए कहा, "शातिर आतंकवादी हमले के पीछे एक अन्य प्रमुख तत्व, जो अभियोजन के अधीन था, मोहम्मद उमर को काबुल शहर के पुलिस जिला 16 में गिरफ्तार किया गया है।" 2 नवंबर 2020 को, दो बंदूकधारियों ने विश्वविद्यालय पर हमला किया गया, जिसमें कम से कम 22 लोगों की जान चली गई थी, जबकि इस हमले में 40 अन्य घायल हो गए थे। पीड़ितों में लोक प्रशासन संकाय से 18-16 और विधि संकाय से दो छात्र शामिल थे। फस्र्ट वाइस-प्रेसिडेंट ने अपने पोस्ट में कहा, "जैसा कि लोग जानते हैं, काबुल यूनिवर्सिटी हमले में शामिल एक व्यक्ति को पहले भी गिरफ्तार किया गया था, और उसे मौत की सजा सुनाई गई है। अब हम सब उसकी फांसी के साक्षी बनेंगे।"

(IANS के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia