काबुल एयरपोर्ट पर हमले में सऊदी क्राउन प्रिंस की थी भूमिका, ईरानी न्यूज रिपोर्ट में विरोधी के हवाले से दावा

रिपोर्ट में कहा गया है कि जैसा कि दावा किया गया है, इस विस्फोट के जरिये बिन सलमान ने यह दिखाने की कोशिश की है कि तालिबान अफगान लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में असमर्थ हैं और यह साबित करता है कि तालिबान के तहत, अफगानिस्तान आतंकवाद का केंद्र होगा।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

ईरान के मेहर न्यूज ने दावा किया है कि सऊदी शासन के एक विपक्षी ने आरोप लगाया है कि 26 अगस्त को काबुल एयरपोर्ट पर हुए हमले में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की भूमिका थी। आरोपों के अनुसार हमले में आईएसआईएल तत्वों का समर्थन करने में सऊदी क्राउन प्रिंस की कथित भूमिका थी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सऊदी शासन के विरोधी या प्रतिद्वंद्वी के अनुसार, क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के कार्यालयों और मंत्रालयों में सऊदी सरकार के करीबी सूत्रों ने काबुल हवाई अड्डे पर आत्मघाती विस्फोट में आईएसआईएस आतंकवादी समूह के लिए सऊदी क्राउन प्रिंस के समर्थन की पुष्टि की है।


रिपोर्ट में कहा गया है कि जैसा कि उन्होंने बताया, इस विस्फोट के जरिये बिन सलमान ने यह दिखाने की कोशिश की थी कि तालिबान अफगान लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में असमर्थ हैं और यह साबित करता है कि तालिबान के तहत, अफगानिस्तान आतंकवाद का केंद्र होगा।

बता दें कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद राजधानी काबुल के एयरपोर्ट पर 26 अगस्त को एक भीषण आत्मघाती बम विस्फोट में कई अमेरिकी सैनिक और 100 से ज्यादा अफगानी नागरिक हताहत हुए थे। इस हमले के बाद पेंटागन ने अपने एक बयान में कहा था कि हवाई अड्डे पर हमले में 13 अमेरिकी मरीन की मौत हुई है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia