चौतरफा दबाव और करीब दो हफ्ते तक इनकार के बाद सऊदी अरब ने माना लापता पत्रकार खाशोग्गी की हुई मौत

सऊदी अरब ने ये आखिरकार स्वीकार कर लिया कि जमाल खशोगी की मौत तुर्की की राजधानी इंस्तांबुल में स्थित सऊदी अरब के दूतावास में मारे गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

सऊदी अरब ने आखिरकार स्वीकार कर लिया है कि पत्रकार जमाल खाशोग्गी तुर्की स्थित सऊदी अरब के वाणिज्यिक दूतावास के भीतर ही संघर्ष के दौरान मारे गए। सऊदी अरब के सरकारी टीवी ने इसकी पुष्टि की है। इस संदर्भ में सऊदी अरब के दो अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, खाशोग्गी को आखिरी बार 2 अक्टूबर को इस्तांबुल में सऊदी अरब वाणिज्यिक दूतावास के भीतर जाते देखा गया था। वह अपनी मंगेतर हेटिस केनजिग से शादी के लिए जरूरी दस्तावेज बटोरने वहां गए थे लेकिन वापस नहीं लौटे।

उनकी मंगतेर कई घंटों तक उनका दूतावास के बाहर कार में बैठी इंतजार करती रही, लेकिन वह नहीं आए।

सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) ने अटॉर्नी जनरल के कार्यालय का हवाला देते हुए कहा कि खाशोग्गी और जिन लोगों से वह भीतर मिले थे, उनके बीच विवाद हुआ, जो हिंसक हो गया, जिसके बाद पत्रकार खाशोग्गी की मौत हो गई। अभियोजकों का कहना है कि इस संदर्भ में 18 लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

गौरतलब है कि खाशोग्गी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के आलोचक थे और उनकी नीतियों के खिलाफ नियमित तौर पर लिखते थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia