बहरीन के प्रिंस से मिले राहुल गांधी, कहा, भारत और बहरीन के हितों पर हुई बात

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बहरीन के प्रिंस से मुलाकात की। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि उनकी मुलाकात बहुत अच्छी रही और उन्होंने बहरीन और भारत के हितों से संबंधित कई मुद्दों पर बात की।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बहरीन दौरे पर गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने क्राउन प्रिंस सलमान बिन हमद अल खलीफा से मुलाकात की। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि उनकी मुलाकात बहुत अच्छी रही और उन्होंने बहरीन और भारत के हितों से संबंधित कई मुद्दों पर बात की।

इसके बाद वे दोपहर के भोजन के लिए बहरीन के विदेश मंत्री प्रिंस शेख खालिद बिन हमद अल खलीफा से अल वदी पैलेस में मिले।

इस दौरान राहुल गांधी ने उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की किताब ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ समेत कई किताबें भेंट की।

बहरीन में भारतीय समय के अनुसार 8 जनवरी को रात 8:30 बजे राहुल गांधी भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे। बहरीन में राहुल गांधी ग्लोबल ऑर्गनाइजेशन ऑफ पीपुल ऑफ इंडियन ओरिजिन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वे इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाषण देंगे। कार्यक्रम में 50 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं, जिनसे राहुल गांधी मुलाकात करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने के बाद राहुल गांधी का यह पहला विदेश दौरा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia