सीनेट में पहुंचा डॉनल्ड ट्रंप पर महाभियोग कार्यवाही का प्रस्ताव, राष्ट्रपति पद से देंगे इस्तीफा?

ट्रंप पर निचले सदन में चल रही महाभियोग की कार्यवाही को सीनेट भेजनेके पक्ष में सांसदों ने मतदान किया था। उस दौरान 228 सांसदों ने सीनेट मेंकार्यवाही चलाए जाने के पक्ष में जबकि 193 सांसदों ने इसके खिलाफ वोट दिया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सत्ता के दुरुपयोग और कांग्रेस के कार्यो में बाधा के आरोप में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाने वाला प्रस्ताव (आर्टिकल्स/अनुच्छेद) अब रिपब्लिकन पार्टी के बहुमत वाले सीनेट को भेजा गया है। इससे लगभग एक महीने पहले डेमोक्रेटिक पार्टी के बहुमत वाले निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स ने अमेरिकी राष्ट्रपति को पद से हटाने के लिए वोट दिया था।

एफे न्यूज के अनुसार, मुकदमा चलाने के लिए हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी ने सात 'महाभियोग प्रबंधक'- डेमोक्रेट्स एडम शिफ, जेरी नेडलर, हकीम जेफ्रीज, जो लोफग्रेन, वाल डेमिंग्स, जेसन क्रो और सिल्विया गार्सिया बुधवार को नियुक्त किए थे।

सीनेट के बहुमत वाले नेता केंटकी रिपब्लिकन मिच मैककोनेल ने महाभियोग के लेखों को पढ़ने के लिए गुरुवार को प्रबंधकों को 12 बजे कक्ष में लौटने के लिए आमंत्रित किया। पेलोसी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा सदन संवैधानिक कर्तव्य के अनुसार काम कर रहा है।


उन्होंने कहा, "आज, हम इतिहास रचेंगे। जब मैनेजर हॉल में आएंगे, सत्ता को दुरोपयोग और सदन की कार्रवाई बाधित करने के लिे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ आर्टिकल्स लाएंगे तो वे इतिहास रचेंगे।"

डेमोक्रेट द्वारा 224-190 के बहुमत से वोट देने के कुछ घंटों बाद कैलिफोर्निया से डेमोक्रेट ने कहा, "राष्ट्रपति जिम्मेदार ठहराए जाएंगे।"

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia