अमेरिका में बिडेन को सत्ता सौंपने की प्रक्रिया शुरू, सीक्रेट सर्विस को ट्रंप के रिसॉर्ट फ्लोरिडा जाने का निर्देश

जनरल सर्विएस एडमिनिस्ट्रेशन की प्रमुख ने कहा है कि जो बिडेन को सत्ता सौंपने का निर्णय स्वतंत्र तौर पर लिया गया है। बाइडेन की टीम ने कहा कि अमेरिकी एजेंसी ने बिडेन और हैरिस को चुनाव का स्पष्ट विजेता करार दिया है।

फोटो : Getty Images
फोटो : Getty Images
user

डॉयचे वेले

जीएसए की एडमिनिस्ट्रेटर एमिली मर्फी ने अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन से कहा है कि उन्हें सत्ता सौंपने की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो सकती है। उन्होंने इस बारे में बिडेन को एक चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में पहली बार ट्रंप प्रशासन ने राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की हार को स्वीकार किया है। लगभग दो सप्ताह से अधिक समय बाद बिडेन को लगभग सभी प्रमुख पर्यवेक्षक निकायों और मीडिया द्वारा विजेता घोषित करने के बाद पत्र लिखा गया है।

मर्फी ने कहा, "मैं स्वतंत्र रूप से कानून और उपलब्ध तथ्यों के आधार पर अपने फैसले पर पहुंची हूं।" मर्फी ने आगे कहा वे राजनीतिक दबाव में कार्रवाई नहीं कर रही हैं। उन्होंने लिखा,"मेरे ऊपर किसी भी ब्रांच अधिकारी ने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से दबाव नहीं डाला, इनमें वे भी शामिल हैं जो व्हाइट हाउस या जीएसए में काम करते हैं। यह बिल्कुल स्पष्ट है कि मुझे प्रक्रिया में देरी करने के लिए कोई निर्देश नहीं मिला था।"

इस कदम के बाद साफ हो गया है कि जो बिडेन की टीम के पास संघीय कोष होगा और आधिकारिक कार्यालय होगा ताकि सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया को दो महीने में पूरी किया जा सके। इसी के साथ बिडेन और उप राष्ट्रपति पद के लिए चुनी गईं कमला हैरिस को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी खुफिया जानकारी भी मिलेगी, जो ट्रंप को भी मिलती है। अमेरिकी कानून के तहत निवर्तमान प्रशासन को स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए नए राष्ट्रपति की टीम के साथ काम करना पड़ता है।

ट्रंप ने कहा प्रोटोकॉल शुरू करें

इस बीच डोनल्ड ट्रंप ने जीएसए से कहा है कि सत्ता सौंपने के लिए जो किया जाना चाहिए, वो करें। इसके बाद जीएसए ने जो बाइडेन को चिट्ठी लिखी है और सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया में शामिल होने का न्योता दिया है। लेकिन, ट्रंप ने अब तक हार नहीं मानी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, वो "चीजें करनी चाहिए जो जरूरी है।" ट्रंप ने कहा, "मैं जीएसए में एमिली मर्फी और उनकी टीम को देश के लिए की गई उनकी कामयाब कोशिशों और लगन के लिए शुक्रिया कहता हूं। उन्हें परेशान किया गया, धमकी दी गई और गाली दी गई। मैं जीएसए के कर्मचारियों और उनके परिवार के साथ ऐसा होता नहीं देखना चाहता हूं।"

ट्रंप ने अपने ट्वीट में लिखा, "हम अपना केस मजबूती से लड़ना जारी रखेंगे. मुझे भरोसा है कि हम जीतेंगे, फिर भी हमारे देश के सर्वोत्तम हित में मैं सिफारिश कर रहा हूं कि एमिली और उनकी टीम को शुरुआती प्रोटोकॉल के संबंध में जो काम करने की जरूरत है वह करें और मैंने अपनी टीम को भी ऐसा करने के लिए कहा है।"

बिडेन की नई टीम

उधर नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन ने सरकार गठन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। उन्होंने अपने पुराने सहयोगी और विदेश नीति के सलाहकार एंथनी ब्लिंकन को विदेश मंत्री और जेक सुल्लिवान को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में नामित किया है। ऐसा पहली बार है जब जलवायु के लिए विशेष दूत को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद का हिस्सा बनाया जाएगा। उन्होंने जॉन केरी को जलवायु दूत नामित किया है। वहीं क्यूबा में जन्मे एलेजांद्रो मायोरकस को गृह मंत्री नामित किया है। जबकि लिंडा थॉमस-ग्रीनफील्ड को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत और अरविल हैन्स को राष्ट्रीय खुफिया निदेशक नियुक्त किया जाएगा। हैन्स इस पद के लिए नामित होने वाली पहली महिला होंगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia