पाकिस्तानः जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी का लंदन में निधन, लंबे समय से कैंसर की थीं मरीज

भ्रष्टाचार के आरोपों में बेटी मरियम के साथ जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज का लंदन में निधन हो गया है। लंबे समय से गले के कैंसर से जूझ रहीं कुलसुम नवाज लंदन में इलाज करा रही थीं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज का लंदन में निधन हो गया है। कुलसुम नवाज पिछले काफी समय से गले के कैंसर से जूझ रही थीं और इन दिनों लंदन में इलाज करवा रही थीं। खबर के मुताबिक 68 वर्षीय कुलसुम नवाज की पिछले कुछ दिनों से गंभीर रूप से बीमार चल रही थीं और सोमवार से उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था। मिली जानकारी के अनुसार कुलसुम नवाज का इलाज लंदन के एक अस्पताल में जुलाई 2014 से चल रहा था। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष और नवाज शरीफ के भाई शाहबाज शरीफ ने कुलसुम नवाज के निधन की पुष्टि की है।

बता दें कि कुलसुम नवाज के पति और पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ इन दिनों भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल में बंद हैं। इन्हीं आरोपों में उनकी बेटी मरियम नवाज भी पाकिस्तान की जेल में बंद हैं। बताया जा रहा है कि भ्रष्टाचार के मामले में पाकिस्तान की एक अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के समय नवाज शरीफ बेटी मरियम के साथ लंदन में अपनी पत्नी कुलसुम नवाज के पास ही थे।

पाकिस्तानः जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी का लंदन में निधन, लंबे समय से कैंसर की थीं मरीज

अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने और सजा सुनाए जाने के बाद दोनों को पाकिस्तान लौटना पड़ा था। इसके बाद उनको और उनकी बेटी को एयरपोर्ट से ही गिरफ्तार कर लिया गया था। फिलहाल नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज पाकिस्तान की जेल में बंद हैं और आखिरी समय में पत्नी कुलसुम से नहीं मिल पाए। खबरों के मुताबिक कुलसुम नवाज के इंतकाल की जानकारी जेल में बंद पूर्व पीएम नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज को दे दी गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia