पाकिस्तान: शाह महमूद कुरैशी सहित इमरान की पार्टी के कई वरिष्ठ नेता गिरफ्तार, हिंसा भड़काने का आरोप
अभी तक पार्टी नेताओं असद उमर, फवाद चौधरी, जमशेद इकबाल चीमा, फलकनाज चित्राली, मुसरत जमशेद चीमा और मलिका बुखारी को गिरफ्तार किया जा चुका है।
इस्लामाबाद राजधानी क्षेत्र (आईसीटी) में पुलिस ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी सहित पार्टी के कई नेताओं को शांति भंग करने की योजना के तहत आगजनी और हिंसक विरोध भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, कुरैशी को गुरुवार तड़के गिरफ्तार किया गया।
अभी तक पार्टी नेताओं असद उमर, फवाद चौधरी, जमशेद इकबाल चीमा, फलकनाज चित्राली, मुसरत जमशेद चीमा और मलिका बुखारी को गिरफ्तार किया जा चुका है। आईसीटी के बयान में कहा गया है कि गिरफ्तारियां कानूनी आवश्यकताओं के अनुपालन में की गई हैं और चेतावनी दी कि अभी और गिरफ्तारियां अपेक्षित हैं। राजधानी पुलिस ने कहा, अफवाह फैलाने और सार्वजनिक रूप से उकसाने से बचें।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि पुलिस ने एक दिन पहले फवाद चौधरी को सुप्रीम कोर्ट की इमारत से बाहर निकलते समय गिरफ्तार कर लिया था। चौधरी ने गिरफ्तारी से बचने के प्रयास में 12 घंटे से अधिक समय तक अदालत में शरण ली थी।
उमर को बुधवार को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) के परिसर से भी गिरफ्तार किया गया था। खबरों के अनुसार, उन्हें इस्लामाबाद पुलिस ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट की रिट शाखा के पास गेट से गिरफ्तार किया था। पंजाब के पूर्व राज्यपाल उमर सरफराज चीमा को बुधवार सुबह भ्रष्टाचार निरोधक प्रतिष्ठान (एसीई) पंजाब ने उनके घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया।
पीटीआई नेतृत्व पर यह कार्रवाई पार्टी अध्यक्ष और अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान के मंगलवार को आईएचसी परिसर से अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद हुई है, जहां वह दो सुनवाई के दौरान मौजूद थे।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि पीटीआई प्रमुख की गिरफ्तारी से देश के कई शहरों में उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों द्वारा विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया। वे पुलिस से भिड़ गए।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia