पाकिस्तान: कराची-रावलपिंडी एक्सप्रेस में धमाका, 70 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल
ट्रेन में सवार कोई यात्री अपने साथ गैस सिलेंडर लिए चल रहा था, जिसमें विस्फोट होने के चलते यह दुर्घटना हुई। जानकारी के मुताबिक, विस्फोट के समय यात्री ट्रेन में नाश्ता बना रहे थे। आग लगने से ट्रेन की तीन बोगियां जलकर खाक हो गई हैं।
पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में गुरुवार को कराची से रावलपिंडी जा रही एक ट्रेन में धामाके के बाद आग लगने से 70 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी खबर है। पाकिस्तान के एक रेलवे अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि लियाकतपुर के शहरी इलाके के पास पैसेंजर ट्रेन तेजगाम में आग लग गई।
अधिकारी ने कहा कि ट्रेन में सवार कोई यात्री अपने साथ गैस सिलेंडर लिए चल रहा था, जिसमें विस्फोट होने के चलते यह दुर्घटना हुई। जानकारी के मुताबिक, विस्फोट के समय यात्री ट्रेन में नाश्ता बना रहे थे। आग लगने से ट्रेन की तीन बोगियां जलकर खाक हो गई हैं। फिलहाल घटनास्थल पर बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसे में घायल हुए सभी लोगों को मुल्तान के बीवीएच बहावलपुर और पाकिस्तान-इटालियन मॉडर्न बर्न सेंटर में भर्ती कराया गया है।
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिलेंडर में विस्फोट के बाद ट्रेन की 2 इकॉनोमी बोगियों में आग लगी। इसके बाद विकराल रूप लेते हुए आग बिजनेस क्लास कोच तक जा पहुंची और एक बिजनेस क्लास बोगी भी पूरी तरह से आग की चपेट में आ गई। आग लगने के बाद 3 यात्री अपनी जान बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूद गए।
पाकिस्तानी रेल मंत्री शेख राशीद के मुतबिक गुरूवार को कराची से रावलपिंडी की ओर जा रही ट्रेन की बोगी में सुबह कुछ यात्री अपने नाश्ते की तैयारी कर रहे थे। उसी दौरान ट्रेन में मौजूद गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ और ट्रेन में आग लग गई। रशीद ने कहा है क्षतिग्रस्त रेलवे लाइन को 2 घंटे के भीतर फिर से चालू कर दिया जाएगा। उधर पाक पीएम इमरान खान ने हादसे पर दुःख जताते हुए मरने वालों के परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 31 Oct 2019, 11:17 AM