पाकिस्तानी सिख लोगों को दे रहा भाईचारे की सीख, धार्मिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए बांटे 'रमजान पैकेज'

पाकिस्तान में तिराह घाटी के एक स्थानीय सिख व्यापारी ने 'रमजान पैकेज' के तहत स्थानीय निवासियों के बीच खजूर और चीनी के पैकेट बांटे। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान में तिराह घाटी के एक स्थानीय सिख व्यापारी ने 'रमजान पैकेज' के तहत स्थानीय निवासियों के बीच खजूर और चीनी के पैकेट बांटे। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है।

स्थानीय निवासियों ने द एक्सप्रेस ट्रिब्यून को बताया कि खैबर-पख्तूनख्वा में तिराह घाटी के रहने वाले पर्लत सिंह ने इस रमजान में भी स्थानीय निवासियों के बीच 200 किलोग्राम खजूर और चीनी बांटी। उन्होंने तीन मस्जिदों के निर्माण के लिए सीमेंट के 100 बोरे भी दान किए और मस्जिदों को गद्दे भी दान किए।

यहां यह उल्लेखनीय है कि दान सिख धर्म का एक अनिवार्य हिस्सा है और सिख समुदाय के सदस्य नियमित रूप से पेशावर और प्रांत के अन्य हिस्सों में गरीबों को खासकर रमजान में खाना खिलाते हैं।

स्थानीय व्यापारी संघ के अध्यक्ष हाजी शेर मुहम्मद अफरीदी ने पर्लत सिंह को उनकी चैरिटी सेवाओं और रमजान पैकेज के लिए धन्यवाद दिया।


एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, उन्होंने कहा कि घाटी आतंकवाद की लहर से बुरी तरह प्रभावित है और इन लोगों को वास्तव में मदद की जरूरत है। आज, पर्लत सिंह ने न केवल खाद्य पदार्थ वितरित किए बल्कि स्थानीय मस्जिदों के लिए सीमेंट भी दान किया। सिख समुदाय हमारे समाज का एक अभिन्न अंग है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia