पाकिस्तान: इमरान खान की गिरफ्तारी का पूरी दुनिया में हो रहा विरोध, नारे लगाते हुए सड़कों पर उतरे समर्थक
पाकिस्तान समेत अमेरिका, कनाडा, दुबई और दुनिया के कई और हिस्सों में लोगों को इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर विरोध करते हुए देखा गया है। विरोध प्रदर्शन में शामिल लोग कहीं आपने हाथों में बैनर तो कहीं पीटीआई नेता के समर्थन में नारा लगाते हुए देखा गया है।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर देश और विदेशों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इमरान खान के समर्थक पूरी दुनिया में जहां-जहां भी है वे सड़कों पर निकल कर इसका विरोध कर रहे हैं। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें अमेरिका के न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में कुछ लोगों को जमाकर गिरफ्तारी का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
पाकिस्तान समेत अमेरिका, कनाडा, दुबई और दुनिया के कई और हिस्सों में लोगों को इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर विरोध करते हुए देखा गया है। विरोध प्रदर्शन में शामिल लोग कहीं आपने हाथों में बैनर तो कहीं पीटीआई नेता के समर्थन में नारा लगाते हुए देखा गया है।
इमरान की गिरफ्तारी के विरोध में वाशिंगटन डीसी में पाकिस्तान के राजदूत आवास के बाहर भी लोग नारेबाजी करते हुए नजर आए हैं. प्रदर्शनकारियों ने इमरान की तत्काल रिहाई की मांग की है
दूसरी ओर इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ उनके समर्थक पूरे पाकिस्तान में सड़कों पर हैं। प्रदर्शनकारी हिंसक और उग्र तरीके से अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं। बीती रात पीटीआई समर्थकों ने पाक पीएम शहबाज शरीफ के निजी आवास को आग लगा दी। भीड़ ने लाहौर में कोर कमांडर के घर को भी फूंक दिया।
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार शाम से शुरू हुए विरोध प्रदर्शन रातभर जारी रहे। पाकिस्तान के कई इलाकों में पूरी रात पीटीआई समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प होती रही और गोलियों की आवाज आसमान में गूंजती रही। इसमें कइयों के घायल होने और कुछ के मरने की भी खबर है।
किस मामले में हुई गिरफ्तारी
इमरान खान को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के वारंट पर रेंजर्स द्वारा इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर गिरफ्तार किया गया था। एनएबी ने इमरान खान, उनकी पत्नी बुशरा बीबी और अन्य के खिलाफ अल कादिर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट के नाम पर कथित तौर पर सैकड़ों कनाल जमीन हासिल करने के आरोप में जांच शुरू की थी और संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
ये भी पढ़ें : जल रहा है पाकिस्तान: इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे मुल्क में बवाल, फौजी अफसरों के घरों, और ISI मुख्यालय पर हमले
ये भी पढ़ें : वीडियो: देखें कैसे कोर्ट रूम के शीशे तोड़कर घुसे पाक रेंजर्स और इमरान खान को उठा ले गए
ये भी पढ़ें : इमरान खान गिरफ्तार, पाकिस्तानी रेंजर्स ने अदालत से पकड़कर धक्के देते हुए वैन में डाला
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia