पाकिस्तान में बड़ा विमान हादसा, रावलपिंडी के रिहायशी इलाके में सेना का विमान गिरने से 17 लोगों की मौत, कई घायल

रावलपिंडी में विमान क्रैश होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। बचाव दल, पुलिस और सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। कई घायलों की हालत गंभीर है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान के पूर्वी जिला रावलपिंडी में सुबह एक सेना का प्रशिक्षण विमान रिहायशी इलाके में गिर गया है। हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं। मृतकों में विमान के दो पायलट और दो बच्चे भी शामिल हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बचाव दल के हवाले से स्थानीय मीडिया ने कहा कि विमान रावलपिंडी शहर के बाहर स्थित जब्बी गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे कम से कई पूरी तरह नष्ट हो गए। दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान में आग लग गई।

हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बचाव दल, पुलिस और सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। कई घायलों की हालत गंभीर है। घायल की स्थिति गंभीर होने की वजह से मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है। वहीं हादसे के बाद रावलपिंडी शहर और पड़ोस में स्थित राष्ट्रीय राजधानी इस्लामाबाद में सभी अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 30 Jul 2019, 9:25 AM