Chat GPT: OpenAI ने संस्थापक सैम आल्टमैन को CEO पद से हटाया, प्रेसिडेंट ब्रॉकमैन ने भी दिया इस्तीफा
ऑल्टमैन ने एक्स पर लिखा, मुझे ओपेनएआई में अपना समय बहुत पसंद आया। यह व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए और दुनिया के लिए परिवर्तनकारी रहा। प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करना मुझे सबसे अधिक पसंद आया।
ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन की कंपनी से छुट्टी हो गई है। ओपनएआई के निदेशक मंडल ने बताया कि कंपनी की मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में कार्यरत मीरा मुराती को फिलहाल अंतरिम सीईओ नामित किया गया है। सैम ऑल्टमैन को निकालने से पहले कंपनी के निदेशक मंडल ने इसकी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि वह बेहतर कम्यूनिकेशन कर पाने में सक्षम नहीं हैं। ऐसे में जिम्मेदारी पूरी करने में बाधा आ रही है। कंपनी के बोर्ड को अब सैम ऑल्टमैन पर भरोसा नहीं रहा।
ऑल्टमैन ने एक्स पर लिखा, “मुझे ओपेनएआई में अपना समय बहुत पसंद आया। यह व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए और दुनिया के लिए परिवर्तनकारी रहा। प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करना मुझे सबसे अधिक पसंद आया। मेरे पास बताने के लिए और भी बहुत कुछ है। उसे बाद में बताऊंगा।”
सैम ऑल्टमैन को कंपनी से निकलाने के बाद ओपनएआई के प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी पद छोड़ने का ऐलान कर दिया। उन्होंने एक्स पर लिखा, “8 साल पहले मेरे अपार्टमेंट में शुरुआत करने के बाद से हम सभी ने मिलकर जो कुछ भी बनाया है, उस पर मुझे बहुत गर्व है। हम एक साथ कठिन और बेहतरीन समय से गुजरे हैं। इतनी सारी वजहों के बावजूद इतना कुछ हासिल करना असंभव होना चाहिए था, लेकिन आज की सूचना के आधार पर मैंने पद छोड़ दिया है।”
ओपनएआई के सीईओ और सह-संस्थापक, सैम ऑल्टमैन के अलावा, एलन मस्क, ग्रेग ब्रॉकमैन, इल्या सुतस्केवर, मीरा मुराती और ब्रैड लाइटकैप भी इसके सह संस्थापक रहे हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 18 Nov 2023, 9:40 AM