दुनिया की 5 बड़ी खबरें: ओली ने खाई कसम, सत्ता में वापसी पर भारतीय जमीन लेने का ऐलान और WTO की महाबैठक स्थगित
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है और कोरोना के 'ओमिक्रॉन' वेरिएंट के चलते विश्व व्यापार संगठन ने 30 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच जिनेवा में होने वाली मंत्रिस्तरीय बैठक रद्द कर दी है।
सत्ता में वापसी पर भारतीय जमीन लेने का ऐलान: नेपाल के पूर्व पीएम
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है और कहा है कि, अगर उनकी पार्टी नेपाल में सत्ता में लौटती है और वो फिर से प्रधानमंत्री बनते हैं, तो वो कालापानी, लिंपियाधुरा और लिपुलेख भारत से वापस ले लेंगे। केपी शर्मा ओली ने भारतीय जमीन वापस लेने की कसम खाई है। यह बयान चितवन में नेपाल-एकीकृत मार्क्सवादी लेनिनवादी कम्युनिस्ट पार्टी के आम सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में उन्होंने दिया है। ओली ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि, "हमने लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा को नेपाल में शामिल करते हुए एक नया नक्शा प्रकाशित किया है, जो राष्ट्र के संविधान में भी प्रकाशित है, लेकिन हमें उन जमीनों को वापस लेने की जरूरत है। हम बातचीत के जरिए जमीन वापस लेंगे।"
यात्रा पर प्रतिबंध कठोर और प्रतिकूल है: द. अफ्रीकी मंत्री
दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य मंत्री जो फाहला ने दक्षिण अफ्रीका और कुछ दक्षिणी अफ्रीकी विकास समुदाय (एसएडीसी) देशों पर यात्रा प्रतिबंधों को घुटने के बल चलने वाली प्रतिक्रिया बताया है, जो वैज्ञानिक प्रमाणों पर आधारित नहीं है। फाहला ने नए बी.1.1.1.529 वैरिएंट पर एक वर्चुअल प्रश्न और उत्तर मीडिया सत्र की मेजबानी करते हुए कहा, "यह घुटने के बल चलने वाली और घबराहट वाली प्रतिक्रिया है। लोग दूसरे देशों को दोष देना चाहते हैं।" समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस सप्ताह नए कोविड -19 के नये वैरिएंट का पता लगने के बाद दक्षिण अफ्रीका कई देशों के यात्रा प्रतिबंधों की चपेट में आ गया है। फाहला ने कहा कि प्रतिबंध 'कठोर' और 'प्रतिकूल' हैं। उन्होंने देशों से दूसरों को दोष देने की कोशिश करने के बजाय महामारी से लड़ने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, "यह (यात्रा प्रतिबंध) मददगार और रचनात्मक नहीं है। यह अन्य देशों को जानकारी साझा करने के लिए कम इच्छुक होगा।"
ट्यूनीशियाई तट से 487 अवैध प्रवासियों को बचाया गया
देश के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ट्यूनीशियाई समुद्री गार्ड ने दक्षिण-पूर्वी प्रांत सफैक्स से 487 अवैध प्रवासियों को बचाया गया है। मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, "इन अवैध प्रवासियों की जान जा सकती थी, क्योंकि उनकी नाव इटली के तट की ओर जा रही थी, जो कि स्फैक्स में केरकेनाह द्वीप पर पलट गई थी।" समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बचाए गए लोग अलग-अलग देशों के हैं, जिनमें मुख्य रूप से मिस्र, बांग्लादेश, सीरियाई और मोरक्को के नागरिक हैं। हजारों अवैध प्रवासी हर साल भूमध्य सागर को पार करने का प्रयास करते हैं और ट्यूनीशिया अनियमित चैनलों के माध्यम से यूरोप तक पहुंचने के मुख्य बिंदुओं में से एक है।
कोरोना के 'ओमिक्रॉन' वेरिएंट के चलते WTO की महाबैठक स्थगित
कोरोना वायरस के 'ओमिक्रॉन' वेरिएंट के चलते विश्व व्यापार संगठन यानि, डब्ल्यूटीओ ने 30 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच जिनेवा में होने वाली मंत्रिस्तरीय बैठक रद्द कर दी है। स्विटजरलैंड में कोरोना वायरस का 'ओमिक्रॉन' वेरिएंट मिलने के बाद डब्ल्यूटीओ ने जिनेवा में होने वाली व्यक्तिगत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन को स्थगित कर दिया है। स्विटजरलैंड ने वायरस का नया वेरिएंट मिलने के बाद यात्रा को लेकर नियम काफी सख्त कर दिए हैं, जिसके बाद विश्व व्यापार संगठन ने सावधानी बरतते हुए बैठक रद्द कर दिया है। विश्व व्यापार संगठन के सदस्यों ने अपने मंत्रिस्तरीय सम्मेलन के लिए संभावित वैकल्पिक व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार रात को हुई एक आपात बैठक में यह फैसला लिया है। जनरल काउंसिल के अध्यक्ष डेसीओ कैस्टिलो ने एक बयान में कहा कि, जैसे ही बैठक के लिए उपयुक्त माहौल बनेगा, सम्मेलन को बुलाया जाएगा।
मेक्सिको बस दुर्घटना में 19 लोगों की मौत
एक स्थानीय अधिकारी ने कहा कि मध्य मेक्सिको में एक बस के ब्रेक में खराबी के कारण एक घर से टकरा जाने से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और लगभग 25 अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने आपातकालीन प्रबंधन अधिकारी सैमुअल गुटिरेज के हवाले से बताया कि शुक्रवार को पड़ोसी राज्य मिचाओकन राज्य से मेक्सिको राज्य में एक धार्मिक स्थल की ओर जा रही थी, ब्रेक फेल होने से बस का नियंत्रण खो गया और वह घर में जा घुसी। उन्होंने कहा कि सभी घायलों को अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया है, उन्होंने कहा कि एक जांच चल रही है। रेड क्रॉस ने ट्वीट किया कि उसने साइट पर 10 एम्बुलेंस भेजीं और खोज और बचाव समूह ग्रुपो रिलैम्पगोस ने घायलों को एयरलिफ्ट करने के लिए दो हेलीकॉप्टर भेजे।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ )
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia