सिर्फ चीन नहीं, न्यूजीलैंड में भी जारी है कोरोना कहर, एक हफ्ते में 78 लोगों की मौत, 32,010 नए केस दर्ज

न्यूजीलैंड स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि ताजा मामलों के साथ देश में कोविड के 20,94,354 मामलों की पुष्टि हुई है और 2020 से अब तक 2,331 लोगों की मौत हुई है। अभी देश के अस्पतालों में 413 संक्रमितों का इलाज हो रहा है, जिनमें आईसीयू में 15 लोग हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

चीन, जापान और कोरिया के साथ न्यूजीलैंड में भी कोरोना का कहर जारी है। न्यूजीलैंड में 25 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में कोविड के 32,010 नए सामुदायिक मामले दर्ज हुए जबकि इस दौरान 78 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सप्ताह औसतन प्रति दिन नए मामले 4,565 तक पहुंच गए।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी ताजा मामलों की जानकारी

न्यूजीलैंड स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि ताजा मामलों के साथ, न्यूजीलैंड ने कोविड-19 के 20,94,354 मामलों की पुष्टि की है और 2020 की शुरूआत में देश में महामारी की चपेट में आने के बाद से अब तक 2,331 लोगों की मौत हुई है। वर्तमान में, देश के अस्पतालों में 413 संक्रमित रोगियों का इलाज किया जा रहा है, जिनमें गहन देखभाल इकाइयों या उच्च निर्भरता इकाइयों में 15 लोग शामिल हैं।


चीन में बेकाबू हुआ कोरोना, जापान, कोरिया में भी हालात चिंताजनक

यहां बता दें कि इस वक्त चीन, जापान, कोरिया समेत कई देशों में कोरोना बेकाबू हो गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में इस सप्ताह एक दिन में लगभग 3.7 करोड़ नए केस मिले हैं। इस बीच चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने घोषणा की है कि वह अब रोजाना कोरोना संक्रमण के आंकड़े प्रकाशित नहीं करेगा, क्योंकि लॉकडाउन के हटने, नागरिकों की व्यापक ट्रैकिंग और अनिवार्य परीक्षण के बावजूद वायरस बड़ी आबादी में फैल गया है।

इसे भी पढ़ेंः चीन में कोरोना को लेकर एक और डराने वाली रिपोर्ट आई सामने, महज 6 महीने में कोरोना से 15 लाख लोगों की मौत का दावा!

बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत अलर्ट मोड पर

वहीं चीन में कोरोना की बेहद खराब स्थिति और दुनिया भर में बढ़ रहे मामलों को देखते हुए भारत अलर्ट मोड पर है। दूसरे देशों से आ रहे यात्रियों पर खास नजर रखी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 157 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 3,421 हो गई है। बीते दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि देश को सतर्क और तैयार रहना होगा क्योंकि दुनिया में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।

इसे भी पढ़ेंः देश पर मंडराया कोरोना संकट: दुबई से लौटे 2 यात्री कोविड पॉजिटिव मिले, चेन्नई एयरपोर्ट पर हुई थी जांच

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia