नेपाल के राष्ट्रपति को इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर भारत लाया गया, 1 महीने के अंदर दूसरी बार अस्पताल में हुए भर्ती
नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें काठमांडू के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इस महीने में यह दूसरी बार है जब पौडेल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को इलाज के लिए बुधवार को विमान से भारत लाया गया। उनके कार्यालय ने यह जानकारी दी है। कार्यालय के अनुसार, 13 मार्च को पदभार ग्रहण करने वाले 78 वर्षीय राष्ट्रपति नई दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज कराएंगे।
मंगलवार को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें काठमांडू के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इस महीने में यह दूसरी बार है जब पौडेल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिछले हफ्ते गैस्ट्राइटिस की समस्या के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
राष्ट्रपति के सलाहकार के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑक्सीजन का स्तर कम होने के बाद हम उन्हें अस्पताल ले गए। वह 15 दिनों से एंटीबायोटिक्स ले रहे हैं, लेकिन उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। इससे पहले नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' भी अस्पताल पहुंचे और राष्ट्रपति पौडेल का हालचाल जाना।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia