नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा का इस्तीफा, केपी ओली होंगे अगले पीएम
निर्वतमान प्रधानमंत्री राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी से मुलाकात करेंगे और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपेंगे। साल 2015 में नए संविधान की घोषणा के बाद उनकी सरकार को सफल चुनाव कराने का श्रेय जाता है।
नेपाल के प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउबा ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। के.पी. ओली अब उनकी जगह देश के 41वें प्रधानमंत्री के रूप में पद ग्रहण करेंगे। देउबा ने टेलीविजन के जरिए राष्ट्र को संबोधित करने के दौरान इस्तीफे की घोषणा की।
साल 2015 में नए संविधान की घोषणा के बाद उनकी सरकार को सफल चुनाव कराने का श्रेय जाता है।
निर्वतमान प्रधानमंत्री राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी से मुलाकात करेंगे और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपेंगे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia