नेपाल में गहराया सियासी संकट, प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने राष्ट्रपति से की संसद भंग करने की सिफारिश
नेपालमें जारी सियासी संकट गहरा गया है। पीएम केपी शर्मा ओली ने राष्ट्रपति कार्यालय पहुंचकर सदन को भंग करने की सिफारिश कर दी है। सुबह मंत्रिमंडल की एक आपात बैठक में संघीय संसद को भंग करने के लिए राष्ट्रपति को सुझाव देने की सिफारिश का फैसला लिया गया।
नेपाल में जारी सियासी संकट और गहरा गया है। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने राष्ट्रपति कार्यालय पहुंचकर सदन को भंग करने की सिफारिश कर दी है। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह मंत्रिमंडल की एक आपात बैठक बुलाई गई। इसी बैठक में संघीय संसद को भंग करने के लिए राष्ट्रपति को सुझाव देने की सिफारिश का फैसला लिया गया। खबरों के मुताबिक, एक ऐसा सुझाव है, जो संविधान के अनुरूप नहीं है।
केपी ओली के कैबिनेट में ऊर्जा मंत्री बरशमन पुन के मुताबिक, आज की कैबिनेट की बैठक में राष्ट्रपति को संसद भंग करने की सिफारिश करने का फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि ओली पर संवैधानिक परिषद अधिनियम से संबंधित एक अध्यादेश को वापस लेने का दबाव है, जो उन्होंने मंगलवार को जारी किया। नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने उस पर हस्ताक्षर कर उसे उसी दिन मंजूरी दे दी।
खबरों के मुताबिक, रविवार को जब सुबह कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई गई, तो ऐसी संभावन जताई गई थी कि इसमें अध्यादेश को बदलने की सिफारिश की जाएगी। लेकिन, कैबिनेट ने संसद को भंग करने की सिफारिश कर दी। नेपाल के संविधान में संसद को भंग करने का प्रावधान नहीं है। ऐसे में कैबिनेट के इस फैसले को कोर्ट में चुनौती दी जा सकती है।
संसद को भंग करने के लिए कैबिनेट की सिफारिश के बाद नेपाल की विपक्षी पार्टी नेपाली कांग्रेस ने आज एक आपात बैठक बुलाई। नेपाली कांग्रेस इस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा करेगी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 20 Dec 2020, 12:01 PM