नेपाल के पोखरा में बड़ा विमान हादसा, पैसेंजर प्लेन क्रैश, अब तक 40 लोगों के मारे जाने की पुष्टि, 72 लोग थे सवार
काठमांडू पोस्ट से यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया कि विमान पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।
नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बड़ा विमान हादसा हुआ है। यति एयरलाइंस एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। यह यात्री विमान काठमांडू से पोखरा आ रहा था। विमान हादसे में अब तक 40 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। नेपाली आर्मी के प्रवक्ता रति कृष्णा प्रसाद भंडारी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना स्थल से अब तक 40 शवों को निकाला जा चुका है। विमान में कुल 72 लोग सवार थे। मौके पर रेस्ख्यू ऑपरेशन जारी है।
काठमांडू पोस्ट से यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया कि विमान पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। जो विमान क्रैश हुआ है वह 9N ANC ATR72 था। विमान को कैप्टन कमल केसी उड़ा रहे थे।
विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद आग लग गई। आग को बुझाने की कोशिश जारी है। यति (Yeti) एयरलाइंस के इस विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। विमान में जो 72 लोग सवार थे उनमें 2 बच्चे, 6 महिलाएं और बाकी पुरुष थे। इमें 9 विदेशी यात्री भी सवार थे।
पोखरा हवाई अड्डे पर यात्री विमान दुर्घटना के बाद नेपाल सरकार ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई। विमान हादसे पर नेपाल के प्रधानमंत्री ने दुख जाताया है। नेपाल के प्रधानमंत्री ने कहा कि यात्रियों को लेकर काठमांडू से पोखरा जा रही यति एयरलाइंस एएनसी एटीआर 72 की दुखद दुर्घटना से मैं बहुत दुखी हूं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 15 Jan 2023, 12:14 PM