म्यांमार में तख्तापलट विरोधी आंदोलन में अब तक 500 से ज्यादा लोगों की मौत, सेना की हिंसा जारी

म्यांमार में सेना ने अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया है और सत्तारूढ़ नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी की प्रमुख आंग सान सू की को 1 फरवरी से नजरबंद कर लिया है। इस घटना के बाद से ही लोकतंत्र की बहाली के लिए वहां प्रदर्शन हो रहे हैं, जिन पर सेना की हिंसा भी लगातार जारी है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

म्यांमार में इस साल फरवरी में हुए सैन्य तख्तापलट के खिलाफ चल रहे विरोध-प्रदर्शनों में मरने वाले लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों की संख्या 500 से अधिक हो गई है। एक निगरानी समूह ने मंगलवार को यह जानकारी दी। डीपीए समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को सुरक्षा बलों के हाथों 14 अन्य लोगों की जान चली गई और असिस्टेंट एसोसिएशन फॉर पॉलिटिकल प्रिजनर्स (एएपीपी) ने अभी तक देशव्यापी मौत का आंकड़ा 510 बताया है।

म्यांमार में बिगड़ती स्थिति अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को चिंतित कर रही है। विशेष रूप से 27 मार्च को एक ही दिन में 110 लोगों की मौत के बाद चिंता काफी बढ़ गई है। यूरोपीय संघ ने इसे 'आतंक का दिन' करार दिया है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी इस घटना पर चिंता जताते हुए बयान दिया है।

लोकतंत्र समर्थकों पर हालिया बड़ा अत्याचार यंगून के दक्षिण डगन टाउनशिप में देखने को मिला है। यहां अपने आंखों से खौफनाक मंजर देखने वाले लोगों का कहना है कि पिछले दो दिनों के दौरान इलाके में सेना ने एक विशेष मुहिम को अंजाम दिया है, जिससे पूरा मोहल्ला दहशत में आ गया है।

विरोध प्रदर्शनों के प्रमुख समूहों में से एक द जनरल स्ट्राइक कमेटी ऑफ नेशनलिटीज ने सोमवार को म्यांमार के जातीय सशस्त्र समूहों से प्रदर्शनकारियों के पक्ष में खड़े होने का आग्रह किया, जिसके बाद मंगलवार को इस तरह के तीन समूहों ने इस आह्रान का संज्ञान लिया है। एक संयुक्त बयान में उन्होंने सेना के कार्यों की कड़ी निंदा की और कहा कि वे म्यांमार के लिए लड़ रहे लोगों के परिवार के सदस्यों के साथ अपनी सहानुभूति साझा करते हैं।

म्यांमार नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस आर्मी, पलाउंग स्टेट लिबरेशन फ्रंट और अराकान आर्मी ने एक बयान में कहा कि सेना को तुरंत अपने हमलों को रोकना चाहिए और राजनीतिक बातचीत में शामिल होना चाहिए। इन समूहों ने लोकतंत्र बहाली के समर्थक प्रदर्शनकारियों के साथ सेना के नरमी से पेश आने को कहा है।

बता दें कि दक्षिण-पूर्व एशियाई देश म्यांमार में फिलहाल सेना ने अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया है और सत्तारूढ़ नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी पार्टी की प्रमुख आंग सान सू की को 1 फरवरी से नजरबंद करके रखा गया है। उनके अलावा देश के कई प्रमुख नेताओं को भी हिरासत में ले लिया गया है। इस घटना के बाद से ही म्यांमार में लोकतंत्र की बहाली के लिए प्रदर्शन हो रहे हैं, जिन पर सेना की हिंसा भी लगातार जारी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia