अमेरिका में कोरोना का कहर! 24 घंटे में 40 हजार से ज्यादा नए केस, 493 की मौत, कुल संक्रमित 57 लाख के पार

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,77,229 पहुंच गई है, जबकि संक्रमितों की संख्या 57 लाख के पार पहुंच गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अमेरिका में पिछले 24 घंटें में 40 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं और 493 लोगों की मौत हो गई है। अमेरिका में अब तक कोरोना से 1.77 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 57 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,77,229 पहुंच गई है, जबकि संक्रमितों की संख्या 57 लाख के पार पहुंच गई है। कुल संक्रमितो की संख्या 57,38,056 हो गई है।

अमेरिका का न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया जैसे राज्य कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। सिर्फ न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमण की वजह से 32,887 लोगों की मौत हुई है। न्यूजर्सी में अब तक 15,946 लोगों की इस महामारी की वजह से मौत हो चुकी है।

कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 12 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। टेक्सास में कोरोना से 11,739 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 10,397 लोगों की जान गई है। इसके अलावा मैसाचुसेट्स में करीब नौ हजार, इलिनॉयस में आठ हजार और पेंसिल्वेनिया में सात हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है।


एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के 21 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच गई है। इनमें ईरान, पाकिस्तान, तुर्की, सउदी अरब, इटली, जर्मनी और बांग्लादेश भी शामिल है। भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में तीसरे नंबर पर है, जबकि सबसे ज्यादा मौत के मामले में चौथे नंबर पर है। चार देशों (अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको, भारत) में 50 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। ब्राजील में 24 घंटे में 21 हजार मामले आए हैं। दुनिया में रोजाना सबसे ज्यादा कोरोना के मामले भारत में सामने आ रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia