यूक्रेन के बाद इस देश पर हमला करेगा रूस? धमाकों से हिला मोल्दोवा
छोटे से देश मोल्दोवा में विस्फोटों के बाद आशंका जताई जा रही है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की नजर इस अगले निशाने पर रह सकती है।
छोटे से देश मोल्दोवा में विस्फोटों के बाद आशंका जताई जा रही है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की नजर इस अगले निशाने पर रह सकती है। यूक्रेन के ट्रांसनिस्ट्रिया क्षेत्र में विस्फोटों के बाद जब यूक्रेन के पड़ोस में युद्ध के जोखिम के बारे में पूछा गया, तो रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा, "मोल्दोवा को अपने भविष्य के बारे में चिंता करनी चाहिए, क्योंकि उसे नाटो में खींचा जा रहा है।"
वालेस ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति, जिनकी यूक्रेन में प्रगति उम्मीदों से बहुत पीछे है - 9 मई की परेड में दुनिया के 'नाजियों' के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर सकते हैं। वह मॉस्को को हिटलर पर सोवियत संघ की जीत के रूप में देखते हैं।
वालेस ने एलबीसी रेडियो को बताया, "मुझे आश्चर्य नहीं होगा .. कि वह शायद मई दिवस पर घोषणा करने जा रहे हैं कि अब हम दुनिया के नाजियों के साथ युद्ध में हैं और हमें रूसी लोगों को बड़े पैमाने पर जुटाने की जरूरत है।"
विश्लेषकों ने भविष्यवाणी की थी कि पुतिन ऐसी स्थिति में रहना चाहते हैं, जहां वह 9 मई को किसी प्रकार की जीत की घोषणा कर सकें। लेकिन युद्ध के मैदान पर रूसी प्रगति निर्णायक स्थिति से कम होने के कारण रूस अब और आगे बढ़ने की कोशिश कर सकता है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia