30 साल बाद ग्लेशियर पर मिला लापता व्यक्ति का शव, 1990 में बर्फ में हो गया था दफन

जब वह लापता हुआ था तब उसकी उम्र 27 साल थी। अगस्त 1990 में, मृतक फ्रांस के शैमॉनिक्स से डोमोडोसोला, इटली के वैलेस आल्प्स में एक मल्टी-डे माउंटेन दौरे पर था।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

स्विट्जरलैंड में जर्मेट के पास एक ग्लेशियर पर जर्मनी के व्यक्ति का शव मिला, जो 1990 से लापता था। पुलिस ने यह जानकारी दी। डीपीए न्यूज ने मंगलवार को पुलिस के हवाले से बताया कि पर्वतारोहियों ने जुलाई में स्टॉकजी ग्लेशियर पर बाडेन-वुर्टेमबर्ग राज्य के व्यक्ति के अवशेषों की खोज की।

अधिकारियों के कहा कि यह शव निस्संदेह जर्मन शहर नूरटिंगेन के लापता हुए व्यक्ति का शव है। जानकारी के मुताबिक, जब वह लापता हुआ था तब उसकी उम्र 27 साल थी। अगस्त 1990 में, मृतक फ्रांस के शैमॉनिक्स से डोमोडोसोला, इटली के वैलेस आल्प्स में एक मल्टी-डे माउंटेन दौरे पर था।

जब वह अपने डेस्टिनेशन पर नहीं पहुंचा, तो बचाव अभियान शुरू किया गया, लेकिन वह नहीं मिला।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia