ईरान: तेहरान से उड़ा विमान क्रैश, 66 लोगों की मौत
ईरान में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमे सवार सभी 66 यात्रियों की मौत हो गई है। ईरान के असेमां एयरलाइंस के प्रवक्ता ने सरकारी टीवी को यह जानकारी दी।
ईरान में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमे सवार सभी 66 यात्रियों की मौत हो गई है। ईरान के असेमां एयरलाइंस के प्रवक्ता ने सरकारी टीवी को यह जानकारी दी। खबरों के मुताबिक विमान तेहरान से यसुज जा रहा था। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान का एटीसी से संपर्क टूट गया।
तेहरान से यसुज के लिए उड़ा ईरान असेमन एयरलाइन्स का विमान सेमिरोम शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिस इलाके में यह प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, वो पर्वतीय इलाका है।
अधिकारियों का कहना है कि जिस समय विमान दुर्घटना हुई उस समय आसमान में धुंध थी। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
हाल ही में रूस की राजधानी मॉस्को के बाहरी इलाके में एक घरेलू यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और उसमें सवार सभी 71 लोगों की मौत हो गई थी।
17 फरवरी तक ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी भारत के तीन दिवसीय दौरे पर थे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia