मेक्सिकों में विनाशकारी भूकंप, 200 से ज्यादा लोगों की मौत
मेक्सिको में कल देर रात भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किये गये। भीषण भूकंप में अब तक 200 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर है।
मेक्सिको में कल देर रात भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किये गये। भीषण भूकंप में अब तक 200 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर है। हादसे में दर्जनों इमारतें ढह गयी हैं। राहत-बचाव अभियान में लगे सैकड़ों सैनिक, दमकलकर्मी और नागरिक रक्षा अधिकारी मलबे को हटाकर लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.1 थी जबकि मेक्सिको के सीस्मोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.8 थी। संस्थान ने बताया कि भूकंप का केंद्र पड़ोसी प्यूब्ला प्रांत में चियाउतला डि तापिया से सात किलोमीटर पश्चिम में था।
मेक्सिको के नागरिक सुरक्षा के राष्ट्रीय समन्वयक लुइस फेलीप पुएन्टे ने मृतकों की संख्या की पुष्टि करते हुए बताया कि मोरेलोस में 64, स्टेट ऑफ मैक्सिको में 36 और पुएब्ला में 29 एक शख्स की मौत हुई है। इन इलाकों में भूकंप के कारण भारी तबाही मची हुई है।
मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीतो ने बताया कि कोआपा के पास एक स्कूल में 20 से अधिक बच्चे और दो लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गयी। इसके अलावा 30 बच्चे और 12 लोग लापता हैं।
ये भूकंप 1985 के विनाशकारी भूकंप के 32 साल बाद आया है। 1985 में मेक्सिको में इसी तारीख को भीषण भूकंप आया था जिसमें हजारों लोग मारे गए थे। इस भूकंप से ठीक दो सप्ताह पहले देश के दक्षिण में आए एक अन्य शक्तिशाली भूकंप में 90 लोग मारे गए थे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 20 Sep 2017, 3:53 PM