अफगानिस्तान: काबुल यूनिवर्सिटी के पास बड़ा आत्मघाती हमला, 25 की मौत, कई गंभीर रूप से घायल
काबुल के अली अब्द अस्पताल और काबुल यूनिवर्सिटी के पास हुए बम धमाके में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है।
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बम धमाके में 26 लोग मारे गये हैं जबकि 18 अन्य घायल हो गये हैं। मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
यह धमाका काबुल यूनिवर्सिटी और अली अब्द अस्पताल के पास हुआ है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और वाहनों की आवाजाही रोक दी है। अभी तक हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है।
‘एएफपी’ के मुताबिक एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। गृह मंत्रालय के मुताबिक आत्मघाती हमलावर पैदल आया था और उसने खुद को काबुल यूनिवर्सिटी के पास उड़ा लिया।
21 मार्च को अफगानिस्तान में नये साल का जश्न नवरोज (नौरोज) मनाया जा रहा था, जिसे पारसी और शिया लोग मनाते हैं। नौरोज को ईरानी नया साल कहा जाता है।
इससे पहले 17 मार्च को ही काबुल में ही आत्मघाती बम विस्फोट में 3 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 4 लोग घायल हो गए थे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Afghanistan
- Kabul
- काबुल
- अफगानिस्तान
- Explosion
- Ali Abad Hospital
- Kabul University
- अली अब्द अस्पताल
- काबुल यूनिवर्सिटी
- बम धमाका