अफगानिस्तान: काबुल यूनिवर्सिटी के पास बड़ा आत्मघाती हमला, 25 की मौत, कई गंभीर रूप से घायल 

काबुल के अली अब्द अस्पताल और काबुल यूनिवर्सिटी के पास हुए बम धमाके में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बम धमाके में 26 लोग मारे गये हैं जबकि 18 अन्य घायल हो गये हैं। मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

यह धमाका काबुल यूनिवर्सिटी और अली अब्द अस्पताल के पास हुआ है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और वाहनों की आवाजाही रोक दी है। अभी तक हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है।

‘एएफपी’ के मुताबिक एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। गृह मंत्रालय के मुताबिक आत्मघाती हमलावर पैदल आया था और उसने खुद को काबुल यूनिवर्सिटी के पास उड़ा लिया।

21 मार्च को अफगानिस्तान में नये साल का जश्न नवरोज (नौरोज) मनाया जा रहा था, जिसे पारसी और शिया लोग मनाते हैं। नौरोज को ईरानी नया साल कहा जाता है।

इससे पहले 17 मार्च को ही काबुल में ही आत्मघाती बम विस्फोट में 3 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 4 लोग घायल हो गए थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 21 Mar 2018, 2:56 PM