फिलिस्तीन को संयुक्त राष्ट्र का पूर्ण सदस्य बनाने का समर्थन करेगा मलेशिया, न्यूयॉर्क में इसी सप्ताह बैठक
मलेशिया के विदेश मंत्री मोहम्मद हसन इस सप्ताह न्यूयॉर्क में होने वाली बैठकों में फिलिस्तीन को संयुक्त राष्ट्र का पूर्ण सदस्य बनाने की वकालत करेंगे। मीडिया रिपोर्टों में यह बात कही गई है।
मलेशिया के विदेश मंत्री मोहम्मद हसन इस सप्ताह न्यूयॉर्क में होने वाली बैठकों में फिलिस्तीन को संयुक्त राष्ट्र का पूर्ण सदस्य बनाने की वकालत करेंगे। मीडिया रिपोर्टों में यह बात कही गई है।
प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के समर्थन की आवश्यकता होगी, जो प्रस्तावित नए सदस्य देशों को मतदान के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा में पेश करती है, और सर्वसम्मति से इसके समर्थन की संभावना नहीं है।
उनकी यात्रा से पहले जारी एक बयान के अनुसार, बैठक में हसन "तत्काल युद्धविराम के मलेशिया के आह्वान को दोहराएंगे, फिलिस्तीनियों के लगातार जबरन विस्थापन का विरोध करेंगे और निर्बाध मानवीय सहायता की तत्काल आवश्यकता पर जोर देंगे"।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia