गाजा के रफा में इजरायल का बड़ा हमला, मरने वालों की संख्या 100 के पार, क्षेत्र में दहशत
बता दें कि यहां करीब 15 लाख फिलिस्तीनी लोगों ने शरण ले रखी है। ऐसे में वहां शरण लिए हुए लोगों में दशहत का माहौल है। इजरायली सेना ने एक बयान में कहा कि उसने सोमवार को दक्षिणी गाजा में आतंकी ठिकानों पर सिलसिलेवार हमले किए हैं।
हमास और इजरायल के बीच चल रही जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इस जंग की आग में गाजा के लोग जल रहे हैं। अब तक हजारों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। वहीं इजरायल ने गाजा के रफा पर भी हमले तेज कर दिए हैं। इजराइली सैनिकों ने यहां बड़ी कार्रवाई की है। फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएफए ने कहा कि दक्षिणी शहर रफा और गाजा पट्टी के आसपास के इलाकों पर इजरायली सेना के हमलों में मरने वालों की संख्या सोमवार को 100 से ज्यादा हो गई। इसमें कहा गया है कि इजरायली सेना ने सोमवार तड़के रफा क्षेत्र पर लगभग 40 हवाई हमले किए, जिसमें जमीनी स्तर पर जमकर गोलाबारी की गई।
बता दें कि यहां करीब 15 लाख फिलिस्तीनी लोगों ने शरण ले रखी है। ऐसे में वहां शरण लिए हुए लोगों में दशहत का माहौल है। इजरायली सेना ने एक बयान में कहा कि उसने सोमवार को दक्षिणी गाजा में आतंकी ठिकानों पर सिलसिलेवार हमले किए हैं।
गाजा स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि गाजा पट्टी में इजरायली हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या 7 अक्टूबर, 2023 से लेकर अब तक 28,176 हो गई है, जबकि 67,784 अन्य घायल हुए हैं।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा में इजरायल-हमास संघर्ष शुरू होने के बाद से, वहां के लगभग आधे लोग सुरक्षा की तलाश में मिस्र से सटे रफा की ओर जा रहे हैं।
गाजा रफा क्रॉसिंग से विदेशी देशों और संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों से भोजन और दवा सहायता प्राप्त करता है। यह इलाका अभी तंबुओं से भरा हुआ है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia