तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों के बीच चीन में 10 दिन के लिए लॉकडाउन का ऐलान, कोरोना टेस्ट सभी के लिए किया गया अनिवार्य

चीन में सरकार ने लोगों से अपील की है कि लॉकडाउन के दौरान लोग अपने घरों में ही रहें। गाइडलाइंस में लोगों से कहा गया है कि लोग खाने पीने की चीजें ऑनलाइन खरीदें। जरूरी कामकाज वाले कार्यालयों को छोड़कर सभी दफ्तरों को बंद करने का आदेश दिया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दुनिया के कई हिस्सों में कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से फैलने लगा है। इनमें से चीन एक है। चीन में कोरोना संक्रमण फिर तेजी से बढ़ रहा है। यही वजह है कि चीन में अगले 10 दिनों के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। चीन के संघाई में दो चरणों में लॉकडाउन लगाया जाएगा। इस दौरान सभी के लिए कोरोना की जांच कराना अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही सरकार ने लोगों से अपील की है कि लॉकडाउन के दौरान लोग अपने घरों में ही रहें। गाइडलाइंस में लोगों से कहा गया है कि लोग खाने पीने की चीजें ऑनलाइन खरीदें। जरूरी कामकाज वाले कार्यालयों को छोड़कर सभी दफ्तरों को बंद करने का आदेश दिया गया है।

दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 48.19 करोड़ के पार पहुंच गए हैं। महामारी से अबतक कुल 61.2 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। 10.89 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है। ये जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा की। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने मंगलवार सुबह नए अपडेट में बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 481,965,669, 6,127,067 और 10,895,966,418 हो गई है।

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 79,995,485 और 977,687 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।


भारत कोरोना मामलों के 43,020,723 आंकड़े के साथ दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। सीएसएसई के अनुसार, 1 करोड़ से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (29,857,641) फ्रांस (25,246,720), यूके (21,064,244), जर्मनी (19,492,672), रूस (17,524,184), तुर्की (14,815,041), इटली (14,396,283), दक्षिण कोरिया (12,350,428), स्पेन (11,451,676) हैं।

जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें ब्राजील (659,227), भारत (521,035), रूस (360,347), मैक्सिको (322,750), पेरू (212,128), यूके (165,264), इटली (158,877), इंडोनेशिया (154,774,), फ्रांस (142,855), ईरान (140,063), कोलंबिया (139,585), अर्जेटीना (127,943), जर्मनी (127,599), पोलैंड (114,829), यूक्रेन (112,459) और स्पेन (102,392) शामिल हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia