धमाके से फिर दहला काबुल, इस बार रूसी दूतावास के पास हुआ ब्लास्ट, 20 लोगों की मौत
पुलिस जिले के प्रमुख मावलवी साबिर ने रॉयटर्स को बताया, "निशान तक पहुंचने से पहले आत्मघाती हमलावर को रूसी दूतावास (तालिबान) के गार्डों ने पहचान लिया और गोली मार दी।
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक बार फिर विस्फोट होने की खबर है। बताया जा रहा है कि काबुल में रूसी दूतावास के पास धमाका हुआ है। पुलिस ने बताया कि हमलावर को सशस्त्र गार्डों ने गोली मार दी थी क्योंकि वह गेट के पास पहुंचा था।
पुलिस जिले के प्रमुख मावलवी साबिर ने रॉयटर्स को बताया, "निशान तक पहुंचने से पहले आत्मघाती हमलावर को रूसी दूतावास (तालिबान) के गार्डों ने पहचान लिया और गोली मार दी।
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में देश के दूतावास के बाहर सोमवार को हुए विस्फोट में मारे गए 20 लोगों में से दो रूसी राजनयिक थे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia