जापान में 7.4 तीव्रता के भूकंप से तबाही! दो की गई जान, 92 घायल, सुनामी की चेतावनी जारी
देश के पूर्वोत्तर और पूर्वी क्षेत्रों में, विशेष रूप से मियागी और फुकुशिमा प्रान्त में जोरदार झटके महसूस किए गए। भूकंप रात करीब 11:36 बजे आया। स्थानीय समय बुधवार 37.7 के उत्तरी अक्षांश और 141.7 के पूर्वी देशांतर और 60 किमी की गहराई पर था।
उत्तरपूर्वी जापान में बुधवार देर रात आए भीषण भूकंप से भारी तबाही मची है। भूकंप से दो लोगों की मौत हो गई और 92 अन्य घायल हो गए। पुलिस और दमकल अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने फायर एंड डिजास्टर मैनेजमेंट एजेंसी के हवाले से बताया कि गुरुवार सुबह तक, मियागी और फुकुशिमा सहित सात प्रान्तों में कुल 92 लोग घायल हो गए थे, जहां भूकंप की तीव्रता 7.4 दर्ज की गई।
देश के पूर्वोत्तर और पूर्वी क्षेत्रों में, विशेष रूप से मियागी और फुकुशिमा प्रान्त में जोरदार झटके महसूस किए गए। भूकंप रात करीब 11:36 बजे आया। स्थानीय समय बुधवार 37.7 के उत्तरी अक्षांश और 141.7 के पूर्वी देशांतर और 60 किमी की गहराई पर था।
मियागी और फुकुशिमा प्रान्त में तटीय क्षेत्रों में 1 मीटर तक की सुनामी की चेतावनी जारी की गई, जिसमें निवासियों से तट से दूर रहने का आग्रह किया गया है। ईस्ट निप्पॉन एक्सप्रेसवे कंपनी ने ओसाकी में तोहोकू एक्सप्रेसवे, मियागी प्रीफेक्च र और सोमा, फुकुशिमा में जोबन एक्सप्रेसवे सहित एक्सप्रेसवे के कई हिस्सों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia