जेल, जमानत और शर्त: डोनाल्ड ट्रंप ने किया सरेंडर, जेल से 20 मिनट में निकलने के बाद कहा- मैंने कुछ गलत नहीं किया
रिहा होने के बाद पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'मैंने कुछ गलत नहीं किया है।' ट्रंप ने कहा, 'उनकी गिरफ्तारी खुले तौर पर न्यायिक व्यवस्था का मजाक है और अमेरिका के राजनीतिक इतिहास के लिए एक काला दिन है।'
साल 2020 में हुए राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को प्रभावित करने का मामले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आत्मसमर्पण किया है। ट्रंप को अदालत ने आत्मसमर्पण करने का विकल्प दिया था। हालांकि, खबर सामने आ रही है कि अटलांटा के फुल्टन काउंटी जेल से उन्हें जरूरी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद 2 लाख अमेरिकी डॉलर के बॉन्ड और अन्य शर्तों के साथ रिहा भी कर दिया गया। वह जेल में करीब 20 मिनटों तक रहे।
रिहा होने के बाद पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'मैंने कुछ गलत नहीं किया है।' ट्रंप ने कहा, 'उनकी गिरफ्तारी खुले तौर पर न्यायिक व्यवस्था का मजाक है और अमेरिका के राजनीतिक इतिहास के लिए एक काला दिन है।'
उन्होंने कहा, मुझे उस चुनाव को चुनौती देने का पूरा अधिकार है जिसमें पारदर्शिता और ईमानदारी नहीं बरती गई हो। अपने खिलाफ लंबित अन्य मामलों पर बोलते हुए ट्रंप ने कहा, सरकार उनको अगले साल होने वाले चुनावों से रोकने के लिए ऐसा कर रही है। खास बात है कि कहा गया है कि ट्रंप गवाहों को धमकाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। उन्होंने बॉन्ड की रकम के लिए एटलांटा स्थित कंपनी फॉस्टर बेल बॉन्ड्स एलएलसी के साथ काम करनेका फैसला किया है।
गौरतलब है कि चुनावी साल से ठीक पहले ट्रंप कुल चार बार अमेरिका के अलग-अलग अदालतों में आत्मसमर्पण कर चुके हैं। इस साल अप्रैल महीने में उन्होंने पहली बार अदालत के सामने आत्मसमर्पण किया था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia