गाजा के समर्थन में हूती के आने से बढ़ी इजरायल की चिंता, मिसाइल हमलों के बाद लाल सागर में बढ़ाई सुरक्षा

मंगलवार को यमन से इज़रायल में एक मिसाइल और दो ड्रोन लॉन्च किए जाने के बाद, स्थिति के आकलन के आधार पर लाल सागर क्षेत्र में जहाजों को तैनात किया गया है। अमेरिकी सेना भी लाल सागर क्षेत्र में तैनात है और उसने कई हूती मिसाइलों और ड्रोनों को रोका है।

गाजा के समर्थन में हूती के आने से बढ़ी इजरायल की चिंता, मिसाइल हमलों के बाद लाल सागर में बढ़ाई सुरक्षा
गाजा के समर्थन में हूती के आने से बढ़ी इजरायल की चिंता, मिसाइल हमलों के बाद लाल सागर में बढ़ाई सुरक्षा
user

नवजीवन डेस्क

यमन में शासन कर रहे हूती समूह द्वारा फिलिस्तीन के गाजा में मची तबाही के विरोध में इजरायल के खिलाफ जंग का ऐलान करने के बाद यहूदी देश की चिंता बढ़ गई है। इजरायली सेना ने बुधवार को कहा कि यमन में ईरान समर्थित हौथी द्वारा कई मिसाइल और ड्रोन हमलों के बाद उसने लाल सागर क्षेत्र में हवाई सुरक्षा बढ़ा दी है।

टाइम्स ऑफ़ इज़राइल की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को यमन से इज़रायल में एक मिसाइल और दो ड्रोन लॉन्च किए जाने के बाद, स्थिति के आकलन के आधार पर जहाजों को तैनात किया गया। लाल सागर के पास इज़रायल के सबसे दक्षिणी शहर इलियट के पास बुधवार सुबह एक हूती मिसाइल को इंटरसेप्ट कर उसे विफल किया गया।


टाइम्स ऑफ इज़रायल की रिपोर्ट के अनुसार, रिसॉर्ट शहर इलियट, जहां लगभग 50,000 लोग रहते हैं, में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हैं जिन पर हाल के हफ्तों में बमबारी की गई है। इज़रायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने पुष्टि की है कि हूती हमलों से बचाने के लिए क्षेत्र में हवाई सुरक्षा की कई परतें हैं। 

इस बीच अमेरिकी सेना भी लाल सागर क्षेत्र में तैनात है और उसने कई हूती मिसाइलों और ड्रोनों को रोका है। टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, आईडीएफ के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने धमकी दी है कि इजरायल भी इन हमलों का जवाब दे सकता है। उन्होंने बुधवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि हमारी रक्षा तैयारी बहुत ऊंचे स्तर की है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia