इजरायली बमबारी से लेबनान में कोहराम! हवाई हमलों में 21 लोगों की गई जान, 41 घायल
दक्षिणी लेबनान के महरूना कस्बे और मैफादौन गांव में सात शव और 13 घायल व्यक्ति मिले। सितंबर के अंत से, इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के साथ तनाव बढ़ाते हुए लेबनान पर तेजी से हमले शुरू कर दिए हैं।
लेबनान पर इजरायली हमला जारी है। इजरायल में फिर लेबनान पर भीषण बमबारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक, लेबनान पर इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 21 लोग मारे गए और 6 सैनिकों समेत 41 अन्य घायल हो गए।
खबरों के मुताबिक, इजरायली लड़ाकू विमानों ने दोपहर और शाम के समय लेबनान में 16 हमले किए तथा पूर्वी लेबनान में नौ और हमले किए, जिसमें 21 लोग मारे गए और 41 घायल हो गए।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, घायलों में लेबनान के छह सैनिक भी शामिल हैं। ये सभी लेबनान में हौश अल-सैय्यद अली क्रॉसिंग पर एक सैन्य चौकी पर इजरायली ड्रोन हमले में घायल हो गए थे।
लेबनानी नागरिक सुरक्षा सूत्रों ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि इजरायली हमले में लेबनान के पूर्व में करक गांव में एक तीन मंजिला इमारत नष्ट हो गई, जिसमें नौ लोग मारे गए और 14 घायल हो गए।
रिपोर्ट में बताया गया बताया, "नागरिक सुरक्षा कर्मियों ने लेबनानी रेड क्रॉस के सहयोग से लेबनान के रयाक कस्बे में इजरायली हमले में नष्ट हुई एक इमारत से पांच शव बरामद किए और आठ घायलों को मलबे से बाहर निकाला।"
खबरों में कहा गया है कि दक्षिणी लेबनान के महरूना कस्बे और मैफादौन गांव में सात शव और 13 घायल व्यक्ति मिले। सितंबर के अंत से, इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के साथ तनाव बढ़ाते हुए लेबनान पर तेजी से हमले शुरू कर दिए हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia