इजराइल के PM बेंजामिन नेतन्याहू कर रहे थे रैली, तभी हो गया मिसाइल से हमला, मंच छोड़ कर भागने को हुए मजबूर
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बुधवार को बड़ा हादसा होते-होते बच गया। जब वह एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी खबर लगी कि गाजा पट्टी की तरफ से एक मिसाइल दागी गई है जो आस-पास ही गिर सकती है। तुरंत ही बेंजामिन नेतन्याहू को बंकर में ले जाया गया और सुरक्षित किया गया।
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बुधवार को बड़ा हादसा होते-होते बच गया। जब वह एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी खबर लगी कि गाजा पट्टी की तरफ से एक मिसाइल दागी गई है जो आस-पास ही गिर सकती है। तुरंत ही बेंजामिन नेतन्याहू को बंकर में ले जाया गया और सुरक्षित किया गया। बेंजामिन नेतन्याहू स्थानीय चुनावों के लिए एश्केलन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, गाजा पट्टी की ओर से छोड़ी गई मिसाइल का निशाना एश्केलन शहर था। जो कि फिलीस्तीनी इलाके से सिर्फ 12 किमी. की दूरी पर है, हालांकि इस मिसाइल को इजरायल ने अपने आयरन डोम एयर डिफेंस इंटरसेप्टर से मार गिराया।
इस्राइल की सेना ने एक वक्तव्य में कहा कि गाजा पट्टी से इस्राइल क्षेत्र की ओर प्रक्षेपास्त्र दागा गया जिसे आयरन डोम रक्षा प्रणाली ने रोक लिया। इसमें कहा गया कि प्रक्षेपास्त्र दागने के बाद फलस्तीन एनक्लेव के निकट और दक्षिणी शहर अश्केलॉन में सायरन बजने लगे। अश्केलॉन में ही प्रधानमंत्री रैली कर रहे थे।
इस्राइल के सरकारी प्रसारणकर्ता केएएन11 ने तस्वीरें जारी की जिसमें सुरक्षा गार्ड नेतन्याहू को रेड अलर्ट के बारे में बताता नजर आ रहा है।
इससे पहले, 10 सितंबर को लिकुड पार्टी के प्रमुख को दक्षिणी शहर अशदोद में एक चुनावी रैली छोड़कर जाना पड़ा था क्योंकि गाजा पट्टी से हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बजने लगे थे। इस्राइल की सेना ने बताया कि पिछले हफ्ते गाजा से इस्राइल की ओर दो रॉकेट दागे गए थे। इसके जवाब में इस्राइल के दो लड़ाकू विमानों ने हमास के प्रतिष्ठानों पर बम बरसाए थे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia