इजरायल ने बेरूत में की भीषण बमबारी, 37 की मौत, नसरल्ला को आज किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक! पढ़िए युद्ध से जुड़ा ताजा अपडेट

इजरायल और लेबनान के बीच दिन-प्रतिदिन जंग भीषण होती जा रही है। एक तरफ जहां इजरायल लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर ताबड़तोड़ बमबारी कर रहा है तो वहीं हिजबुल्लाह भी इजरायली सैनिकों और उनके ठिकानों को निशाना बना रहा है।

इजरायल ने बेरूत में की भीषण बमबारी।
इजरायल ने बेरूत में की भीषण बमबारी।
user

नवजीवन डेस्क

इजरायल-लेबनान जंग के बीच आज का दिन काफी अहम माना जा रहा है। आज शुक्रवार है। खबरों के मुताबिक, हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को आज सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। वहीं, दूसरी तरफ ईरान के सुप्रीम लीडर खामनेई का पहला संबोधन भी है। हसन नसरल्लाह की बेरूत के हेडक्वार्टर में अपने बंकर में इजरायली एयरस्ट्राइक में मौत हो गई थी।

हसन नसरल्ला को आज सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा!

इजरायली मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को आज सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। हालांकि, जनाजे को लेकर फिलहाल सस्पेंस बरकरार है। सबकुछ काफी गोपनीय तरीके से हो रहा है। हिजबुल्लाह के अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि इजरायली हमले और हिजबुल्लाह पर और हमलों को देखते हुए ईरान के समर्थन वाले हिजबुल्लाह को नसरल्ला के धार्मिक और नेतृत्व के कद के अनुसार, राष्ट्रव्यापी अंतिम संस्कार के आयोजन से भी रोका गया है।

इराकी प्रधानमंत्री मुहम्मद शिया अल सुदानी के सलाहकार अब्दुल अमीर अल तीबान ने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, नसरल्लाह को कर्बला में इमाम हुसैन के बगल में दफनाया जाएगा। हालांकि, तेहरान में ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई के शुक्रवार से पहले के एक संदेश ने प्रतीकात्मक दफन की अटकलों को जन्म दिया है। माना जा रहा है कि सुप्रीम लीडर आज देश को संबोधित करेंगे। ईरान इंटरनेशनल के मुताबिक, तेहरान की मेट्रो और बस कंपनिया आज होने वाली शुक्रवार की नमाज समारोह में शामिल होने वालों के लिए मुफ्त परिवहन सुविधा देगी, जिसका नेतृत्व ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई करेंगे।


इजरायली हमलों में 37 लेबनानी मारे गए

इजरायल और लेबनान के बीच दिन-प्रतिदिन जंग भीषण होती जा रही है। एक तरफ जहां इजरायल लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर ताबड़तोड़ बमबारी कर रहा है तो वहीं हिजबुल्लाह भी इजरायली सैनिकों और उनके ठिकानों को निशाना बना रहा है। ‘अल जज़ीरा’ की रिपोर्ट के मुताबिक, लेबनान की राजधानी बेरूत में बीती रात भीषण बमबारी की। धमाकों से पूरा शहर धहल उठा। रिपोर्ट के मुताबिक, लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में देशभर में हुए बम हमलों में 37 लोग मारे गए और 151 घायल हुए हैं।

मस्ना सीमा क्रॉसिंग पर इजरायल का हमला

इससे पहले इजरायली ने सीरिया और लेबनान के बीच मस्ना सीमा क्रॉसिंग पर "महत्वपूर्ण परिवहन बुनियादी ढांचे" पर बमबारी की थी, जिससे दोनों देशों के बीच यातायात बाधित हो गया था। लेबनान के परिवहन मंत्री अली हामिह ने हमले की पुष्टि की। उन्होंने समाचार एजेंसी ‘रॉयटर्स’ को बताया कि दो मिसाइलों ने लेबनानी क्षेत्र के अंदर चार मीटर (12 फुट) चौड़ा गड्ढा बना दिया है।

रिपोर्ट ने बताया गया है कि पिछले 10 दिनों में लेबनान पर इजरायली बमबारी से बचने के लिए हजारों लोगों, जिनमें ज्यादातर सीरियाई हैं, ने सीमा पार भागने के लिए इस सड़क का इस्तेमाल किया है। वहीं, गुरुवार को इजरायल ने हिजबुल्लाह पर लेबनान में सैन्य उपकरण ले जाने के लिए मस्ना क्रॉसिंग का उपयोग करने का आरोप लगाया।


हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजरायल पर किया हमला

उधर, हिजबुल्लाह भी लगातार सक्रिया है और इजरायल के ठिकानों को निशाना बना रहा है। हिजबुल्लाह ने कहा कि उसके लड़ाकों ने सुबह रॉकेट से इजरायल के हाइफा शहर को निशाना बनाया। टेलीग्राम पर हिजबुल्लाह के एक बयान में कहा गया कि हमला लेबनानी और फिलिस्तीनियों पर इज़रायली छापों के जवाब में सुबह 7 बजे किया गया था।

नसरल्लाह की मौत के बाद हिजबुल्लाह जंग के मैदान में डटा

इजरायली हमले में हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की मौत के बाद लेबनानी सशस्त्र समूह के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी मारे गए हैं। हिजबुल्लाह का कहना है कि इन सबके बावजूद लड़ाई जारी रखेगा। हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया है, इजराइली सेना द्वारा लेबनान में जमीनी अभियान की शुरू करने के बाद से कई सैनिकों की मौत की पुष्टि की है।


इजरायल-हिजबुल्लाह के बीच जंग से जुड़े अन्य अपडेट

  • इजरायली लड़ाकू विमानों ने पिछले 24 घंटों में बंकर-बस्टिंग बमों का उपयोग करके लेबनान पर करीब 20 हमले किए हैं, जिनमें बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में 11 हमले शामिल हैं।

  • रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली सेना ने बेरूत के दक्षिणी उपनगर में एक हमले में मारे गए हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह के संभावित उत्तराधिकारी हाशेम सफीद्दीन को मारने का प्रयास किया।

  • इजरायली मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह के चचेरे भाई इजरायली हमले में सफीउद्दीन मारे गए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia