दुनिया की 5 बड़ी खबरें: इजरायल ने 4 और देशों की यात्रा पर लगाया प्रतिबंध और 'कयामत बनकर आएगा कोविड का नया वेरिएंट'
कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप की चिंताओं को लेकर इजरायल ने अपने नागरिकों के यूके, जॉर्जिया, साइप्रस और तुर्की की यात्रा पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है और वैज्ञानिकों ने बेहद खतरनाक चेतावनी जारी करते हुए दावा किया है कि कोरोना वायरस का अगला वेरिएंट इंसानों की जिंदगी में कयामत बनकर ही आएगा।
इजराइल ने 4 और देशों की यात्रा पर लगाया प्रतिबंध
स्वास्थ्य और परिवहन मंत्रालय ने कहा कि चार देशों में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप की चिंताओं को लेकर इजरायल ने अपने नागरिकों के यूके, जॉर्जिया, साइप्रस और तुर्की की यात्रा पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बयान के अनुसार प्रतिबंध शुक्रवार को लागू हुआ है। इजराइल ने पहले ही अपने नागरिकों और स्थायी निवासियों को अर्जेंटीना, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, भारत, मैक्सिको, रूस, बेलारूस, उज्बेकिस्तान, स्पेन और किर्गिस्तान की यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है, जब तक कि वे एक अपवाद समिति से विशेष अनुमति प्राप्त नहीं कर सकते। इसके अलावा, इन देशों से आने वाले यात्रियों, जिनमें बरामद और टीका लगाया गया है, को तत्काल सात-दिवसीय लॉकडाउन में प्रवेश करना होगा। इजराइल ने 18 अन्य देशों के लिए एक गंभीर यात्रा चेतावनी जारी की है। जिसमें से यात्रियों को आगमन पर भी एक संगरोध में प्रवेश करना आवश्यक है।
इराक ने महामारी की संभावित नई लहर की चेतावनी दी
इराकी स्वास्थ्य मंत्रालय ने मौजूदा कोविड-19 स्थिति की गंभीरता को लेकर आगाह किया है, जिसके अंतर्गत महामारी की चौथी लहर शुरू हो सकती है। मंत्रालय के मीडिया कार्यालय की एक सदस्य रुबा फलाह ने एक बयान में कहा कि हाल के दिनों में 10,000 से अधिक दैनिक कोविड -19 मामलों का निरंतर पता लगना 'इस तीसरी लहर की क्रूरता और तेजी से फैलने का एक स्पष्ट प्रमाण है।' यहां डेल्टा वैरिएंट के भी कुछ मामले हैं, जिसने युवाओं को संक्रमित किया है। फलाह ने कहा, "यदि स्वास्थ्य-सुरक्षा उपायों का पालन न करना और वैक्सीन लेने में लापरवाही जारी रहती है, तो वायरस पर नए और अधिक गंभीर परिवर्तन सामने आ सकते हैं और महामारी की चौथी लहर में देश में प्रवेश कर सकती है।" स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले साल इस बीमारी के फैलने के बाद से इराक में कुल 13,033,819 परीक्षण किए गए हैं। मंत्रालय ने यह भी कहा कि अब तक प्रशासित कोविड वैक्सीन खुराक की कुल संख्या 1,699,834 थी। 26 जून को, मंत्रालय ने घोषणा की थी कि इराक महामारी की तीसरी लहर में प्रवेश कर चुका है, यह चेतावनी देते हुए कि नया प्रकोप पिछले वाले की तुलना में अधिक गंभीर और खतरनाक होगा।
इराक : जनाजे के वक्त आईएस के हमले में 13 की मौत
इराक के सलाहुद्दीन प्रांत में एक जनाने और नजदीकी जांच चौकी पर इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकी समूह द्वारा किए गए हमले में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 45 अन्य घायल हो गए। एक पुलिस सूत्र ने शनिवार को यह जानकारी दी। सूत्र ने सिन्हुआ को बताया कि यह हमला शुक्रवार शाम को हुआ जब आईएस के आतंकवादियों ने बगदाद से करीब 80 किलोमीटर उत्तर में याथ्रिब शहर के पास अल्बु जीली गांव में एक जनाजे के तंबू(फ्यूनिरल टेंट) पर हमला किया। अल-बाजी ने कहा कि आईएस के आतंकवादियों ने गांव में पास की एक चौकी पर भी हमला किया, जिसमें तीन पुलिसकर्मी मारे गए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने घटनास्थल को सील कर दिया है। बलाद अस्पताल के एक चिकित्सा सूत्र ने सिन्हुआ को बताया कि 13 शव मिले हैं, जबकि 45 घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। इराकी ज्वाइंट ऑपरेशंस कमांड के एक संक्षिप्त बयान ने हमले की पुष्टि की, जिसमें कहा गया है कि विवरण बाद में जारी किया जाएगा। सलाहुद्दीन के प्रांतीय गवर्नर अम्मार अल-जबर ने एक बयान में घातक हमले की निंदा की और जोर देकर कहा कि अपराधियों को न्याय दिलाने के लिए घटना की जांच शुरू की जाएगी। पिछले महीनों के दौरान, आतंकवादी समूह ने पहले से नियंत्रित प्रांत में इराकी सुरक्षा बलों पर अपने हमले तेज कर दिए हैं, जिसमें दर्जनों लोग मारे गए और घायल हो गए।
यमन में बारूदी सुरंग विस्फोट में 3 की मौत
यमन के दक्षिणी प्रांत लाहज में एक बारूदी सुरंग विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि पीड़ित मोटरबाइक पर सवार थे, जिनकी टक्कर हौथी विद्रोहियों द्वारा तैयार की गई बारूदी सुरंग से हो गई और फिर विस्फोट हुआ और उनकी जान चली गई। अधिकारी ने बताया कि कुबैता गांव में यह घटना उस समय हुई, जब तीनों पास की एक मस्जिद से जुमे की नमाज से लौट रहे थे। सरकार के बम निरोधक दस्तों ने युद्धग्रस्त देश में पिछले वर्षों के दौरान हजारों खदानों और विस्फोटक उपकरणों को नष्ट किया है। मानवीय संगठनों की पिछली रिपोटरें ने बताया है कि यमन द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से सबसे बड़े बारूदी सुरंग क्षेत्रों में से एक बन गया है। यमन 2014 के अंत से गृहयुद्ध में फंस गया है, जब ईरान समर्थित हौथी मिलिशिया ने कई उत्तरी यमनी प्रांतों पर नियंत्रण कर लिया और राष्ट्रपति अब्द-रब्बू मंसूर हादी की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार को राजधानी सना से बाहर कर दिया। सऊदी के नेतृत्व वाले अरब गठबंधन ने मार्च 2015 में हादी की सरकार का समर्थन करने के लिए यमनी संघर्ष में हस्तक्षेप किया था।
ब्रिटिश वैज्ञानिकों की चेतावनी, आने वाला है Coronavirus का सुपर वेरिएंट
वैज्ञानिकों ने बेहद खतरनाक चेतावनी जारी करते हुए दावा किया है कि कोरोना वायरस का अगला वेरिएंट इंसानों की जिंदगी में कयामत बनकर ही आएगा। वैज्ञानिकों ने रिसर्च के आधार पर दुनिया की सभी सरकारों के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के अगले वेरिएंट से हर तीन मरीजों में से एक मरीज की मौत हो जाएगी। यानि, कोरोना वायरस का अगला वेरिएंट गांव का गांव और शहर का शहर खत्म कर सकता है। लंदन की साइंटिफिक एडवाइजरी ग्रुप फॉर इमर्जेंसीज यानि SAGE द्वारा प्रकाशित दस्तावेजों में भयंकर चेतावनी दी गई है कि कोरोना वायरस का अगला वेरिएंट काफी ज्यादा जानलेवा होगा और मृत्युदर बढ़कर 35 फीसदी पर पहुंच जाएगी। यानि हर तीन मरीजों में से एक मरीज की जान ये वायरस ले लेगा। सेज की चेतावनी ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया है और सरकारों को समझ नहीं आ रहा है कि वो देश के लोगों को कोरोना वायरस से बचाएं या देश की अर्थव्यवस्था को बचाएं। वैज्ञानिकों ने पैनल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि किसी भी वायरस का सबसे खतरनाक वेरिएंट तब तैयार होता है, जब वो वायरस अपने चरम पर हो और ब्रिटेन समेत दुनिया में कोरोना वायरस बार बार अपने चरम पर पहुंच रहा है, लिहाजा आने वाला वेरिएंट इंसानी जान के लिए काफी ज्यादा घातक होने वाला है।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia