ईरान का दावा, 'इजरायल पर दागी गई 90% मिसाइलें टारगेट पर पहुंचीं', नेतन्याहू बोले- ईरान को चुकानी पड़ेगी कीमत

ईरान ने इजरायल पर मिसाइलें दागने के बाद एक बयान में कहा कि यह हमला इस्माइल हानिया और नसरल्लाह की शहादत का बदला लेने के लिए किया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

इरान द्वारा इजरायल पर मिसाइल हमले के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव और बढ़ गया है। एक और जंग का खतरा मंडराने लगा है। इजरायल पर 100 से ज्यादा मिसाइलें दागने के बाद ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स का बयान आया है।

ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) ने बयान जारी कर कहा कि मंगलवार आधी रात को इजरायल पर जितनी भी मिसाइलें दागी हैं, उनमें से 90 फीसदी मिसाइलें टारगेट पर पहुंची हैं। IRGC ने कहा कि ईरान सरकार के इंटेलिजेंस से इजरायली सरकार खौफजदा है।

इजरायल पर हमले के लिए ईरान ने जिन मिसाइलों का इस्तेमाल किया है, उन्हें ईरान के अब तक के सबसे आधुनिक हथियार बताया जा रहा है। इजरायल पर दागी गई मिसाइलों में Fattah मिसाइलें शामिल भी थीं। जानकारों का कहना है कि ईरान ने पहली बार इन मिसाइलों का इस्तेमाल किया है।

रॉयटर्स के अनुसार, लेबनान में ईरान के हिज्बुल्लाह सहयोगियों के खिलाफ इजरायल के ऑपरेशन के जवाब में ईरान ने इजरायल पर 181 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं।

ईरान ने इजरायल पर मिसाइलें दागने के बाद एक बयान में कहा कि यह हमला इस्माइल हानिया और नसरल्लाह की शहादत का बदला लेने के लिए किया गया है। ईरानी अधिकारी ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि इजरायल पर मिसाइल दागने का आदेश ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई द्वारा दिया गया है।

वहीं, ईरान द्वारा मिसाइल हमले किए जाने पर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान ने मिसाइल दागकर बहुत बड़ी गलती की है, इसकी कीमत उसे चुकानी पड़ेगी। यरूशलेम में सुरक्षा कैबिनेट की बैठक में उन्होंने कहा कि शाम को इजरायल पर हमला "विफल" रहा। उन्होंने अमेरिका को उसके समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इजरायल की वायु रक्षा प्रणाली, जो दुनिया में सबसे उन्नत है, उसकी बदौलत ईरान के हमले को विफल कर दिया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia