यूक्रेन विमान हादसे पर ईरान का कबूलनामा, कहा- गलती से हमारी मिसाइल से मारा गया विमान, 176 लोगों की गई थी जान

अमेरिका और ईरान में तनातनी के बीच यह विमान मारा गया था। ईरान ने अपने जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद 8 जनवरी को इराक में अमेरिकी सेना द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे दो एयरबेस पर करीब दर्जनभर मिसाइलें दागी थीं। उसी दिन यह विमान हादसा भी हुआ था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

यूक्रेन विमान हादसे पर ईरान का बड़ा बयान आया है। ईरान के मुताबिक, उसने गलती से विमान को मार गिराया था। ईरानी सेना ने कहा है कि मानवीय चूक से यह विमान मार गिराया गया था। हालांकि, हादसे के बाद ईरान ने कहा था कि यह विमान तकनीकी खराबी के चलते गिरा था।

इससे पहले अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडाई अधिकारियों का दावा था कि उनके पास इस तरह के वीडियो हैं, जिनसे यह बात साबित होती है कि विमान ईरान से छोड़ी गई मिसाइलों की चपेट में आकर गिरा था।

अमेरिका और ईरान में तनातनी के बीच यह विमान मारा गया था। ईरान ने अपने जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद 8 जनवरी को इराक में अमेरिकी सेना द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे दो एयरबेस पर करीब दर्जनभर मिसाइलें दागी थीं। उसी दिन यह विमान हादसा भी हुआ था।

यूक्रेन का बोइंग 737 विमान रोबत करीम काउंटी के परांड शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। तेहरान के इमाम खुमैनी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले इस विमान का निर्माण साल 2016 में बोइंग ने किया था। इस विमान में ईरान के 82, यूक्रेन के 11, कनाडा के 63, स्वीडन के 10, अफगानिस्तान और जर्मनी के 4- 4, ब्रिटेन के 3 नागरिकों समेत 176 यात्री सवार थे। विमान में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 11 Jan 2020, 10:18 AM