दुनिया भर की खोज-खबर रखने वाले इंटरपोल के मुखिया ही लापता, फ्रांस से चीन जाते हुए हो गए गायब

अंतरराष्ट्रीय पुलिस एजेंसी इंटरपोल के अध्यक्ष मेंग होंगवेई लापता हो गए हैं। फ्रांस पुलिस के मुताबिक लापता होने से पहले मेंग फ्रांस से चीन के लिए रवाना हुए थे। 64 वर्षीय मेंग होंगवेई के लापता होने से सकते में आई फ्रांस सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

एक हैरान कर देने वाली खबर के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय पुलिस एजेंसी इंटरपोल के प्रमुख मेंग होंगवेई लापता हो गए हैं। सबकी खोज-खबर रखने वाले इंटरपोल के अध्यक्ष के लापता होने से फ्रांस की सरकार सकते में आ गई है। सरकार ने 64 वर्षीय मेंग होंगवेई के लापता होने के मामले में एक उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। फ्रांस पुलिस के मुताबिक लापता होने से पहले मेंग होंगवेई फ्रांस से चीन के लिए रवाना हुए थे।

बता दें कि इंटरपोल का मुख्यालय फ्रांस के लियॉन शहर में है। मेंग की पत्नी ने अपनी शिकायत में कहा है कि मेंग पिछले सप्ताह चीन स्थित अपने घर गए थे, जिसके बाद से वह 'लापता' हैं। मेंग की पत्नी ने फ्रांस पुलिस को जानकारी दी है कि पति से उनकी आखिरी मुलाकात सितंबर के आखिरी सप्ताह में हुई थी, जिसके बाद मेंग ने 29 सितंबर को फ्रांस छोड़ दिया था।

इंटरपोल एक प्रकार से अंतरराष्ट्रीय पुलिस है, जो देशों के अनुरोध पर अपराधियों को पकड़ने में मदद करती है। नवंबर 2016 में इंटरपोल का अध्यक्ष बनने से पहले मेंग चीन में नागरिक सुरक्षा विभाग के उपमंत्री समेत कई वरिष्ठ पदों पर रह चुके हैं। थे। उनकी जिम्मेदारी खुफिया पुलिस के काम-काज को देखने की थी। 95 साल के इतिहास में मेंग पहले ऐसे चीनी नागरिक हैं, जो इंटरपोल के अध्यक्ष बने।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia