अमेरिका के अलबामा में अंधाधुंध गोलीबारी, चार लोगों की मौत, 20 से ज्यादा लोग घायल, हमलावर की तलाश जारी

मेग्नोलिया एवेन्यू साउथ के 2000 ब्लॉक में रात 11 बजे के बाद गोलीबारी की घटना हुई, जिसमें 21 लोग घायल हो गए। दमकल विभाग ने दो पुरुष और एक महिला समेत तीन लोगों को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया जबकि चौथे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

अमेरिका के अलबामा में अंधाधुंध गोलीबारी, चार लोगों की मौत, 20 से ज्यादा लोग घायल, हमलावर की तलाश जारी
अमेरिका के अलबामा में अंधाधुंध गोलीबारी, चार लोगों की मौत, 20 से ज्यादा लोग घायल, हमलावर की तलाश जारी
user

नवजीवन डेस्क

अमेरिका के अलबामा स्थित बर्मिंघम के एक इलाके में हुई अंधाधुंध गोलीबारी की घटना में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा व्यक्ति घायल हो गए। बर्मिंघम पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि ‘फाइव पॉइंट्स साउथ’ इलाके के ‘मैगनोलिया एवेन्यू’ के पास 20वीं स्ट्रीट पर कई लोगों पर गोलियां बरसाई गईं।

अलबामा की समाचार वेबसाइट ‘एएल.कॉम’ पर जारी खबर में बर्मिंघम के पुलिस अधिकारी ट्रूमैन फिट्जगेराल्ड के हवाले से बताया गया कि मैग्नोलिया एवेन्यू साउथ के 2000 ब्लॉक में रात 11 बजे के बाद गोलीबारी की घटना हुई, जिसमें 21 लोग घायल हो गए हैं। खबर में बताया गया कि बर्मिंघम के दमकल विभाग ने तीन लोगों को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया जबकि चौथे व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।


‘डब्ल्यूबीएमए-टीवी’ में प्रसारित हुई खबर के अनुसार, पुलिस ने बताया कि गोलीबारी की इस घटना में दो पुरुष और एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि घटना में घायल हुए व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अभी तक इस घटना के लिए किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। हमलावर का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

फिट्जगेराल्ड ने ‘डब्ल्यूबीएमए-टीवी’ को बताया, ‘‘गोलीबारी की इस घटना में शामिल लोगों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।’’ इस बीच घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग संभावित हमलावरों के इलाके में ही छिपे होने की आशंका से डरे हुए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia