अमेरिका में कोरोना वायरस से फिर कोहराम! 24 घंटे में 1400 लोगों की मौत, रिकॉर्ड 2 लाख से ज्यादा नए केस आए सामने
जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में इससे पहले 21 नवंबर कोरोना के 189,000 नए मामले सामने आये थे। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना महामारी के 205,557 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.39 करोड़ के पास पहुंच गई है।
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बाद कोरोना वायरस ने फिर से कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। अमेरिक में कोरोना की नई लहर देखी जा रही है। कोरोना वायरस से दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के रिकॉर्ड दो लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।
जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में इससे पहले 21 नवंबर कोरोना के 189,000 नए मामले सामने आये थे। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना महामारी के 205,557 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या भयावह रूप से बढ़ते हुए 1.39 करोड़ के पास पहुंच गई है।
इस दौरान कोरोना से 1404 लोगों की मौत से मरने वालों का आंकड़ा 264,866 पर पहुंच गया है। कोरोना महामारी की शुरुआत से अबतक देश में 4,947,446 लोग इस संक्रमण से पूरी तरह उबर चुके हैं।
अमेरिका पूरे विश्व में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है, जबकि दूसरे नंबर पर भारत और तीसरे नंबर पर ब्राजील है। विश्व भर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 6.09 करोड़ से अधिक हो गई है और इस महामारी से अब तक 14.32 लाख से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है।
उधर, ब्रिटेन में भी कोरोना वायरस से हालात बिगड़ रहे हैं। राजधानी लंदन में सरकार की तरफ से लगाए गए लॉकडाउन के खिलाफ प्रदर्शन में पुलिस ने शनिवार को 60 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया। कोरोनो महामारी से संबंधित प्रतिबंधों के खिलाफ अपना विरोध जताने के लिए लंदन के मध्य इलाके में सड़कों पर सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए थे और इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारी पुलिस अधिकारियों से भिड़ भी गए। लंदन पुलिस ने कहा, “पुलिस कर्मियों ने आज लंदन में समूहों में एकत्रित होने के लिए 60 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया हैं।”
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 29 Nov 2020, 9:14 AM