पाकिस्तान में जाने वाली है इमरान खान की सरकार! उन्हीं के करीबी मंत्री ने दिए जल्द चुनाव के संकेत
आंतरिक मंत्री शेख राशिद अहमद ने गुरुवार को सत्तारूढ़ पीटीआई के सदस्यों से कहा कि पार्टी बदलने से उन्हें कोई लाभ नहीं होगा। उन्होंने स्पष्ट संकेत देते हुए यह भी कहा कि 'यह भी ध्यान रखना चाहिए कि देश में जल्दी चुनाव भी बुलाए जा सकते हैं।'
पाकिस्तान में सेना प्रमुख से जारी तनाव और विपक्ष की घेराबंदी से फंसे पीएम इमरान खान की सरकार लगता है जल्द जाने वाली है। क्योंकि इमरान सरकार में ही आंतरिक मंत्री शेख राशिद अहमद ने देश में जल्द ही चुनाव कराए जाने की संभावना जताई है। इसके बाद से सियासी चर्चा सरगर्म है।
आंतरिक मंत्री शेख राशिद अहमद ने गुरुवार को सत्तारूढ़ पीटीआई के सदस्यों से कहा कि पार्टी बदलने से उन्हें कोई लाभ नहीं होगा। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि 'यह भी ध्यान रखना चाहिए कि देश में जल्दी चुनाव भी बुलाए जा सकते हैं।' डॉन की रिपोर्ट के अनुसार एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा, "जो लोग दल बदल रहे हैं और सोच रहे हैं कि उन्हें सम्मान मिलेगा, वे गलत हैं।"
शेख राशिद अहमद की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर विचार-विमर्श के लिए बुलाए गए निचले सदन के एक विशेष सत्र से एक दिन पहले आई है। नेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर द्वारा बुलाया गया सत्र शुक्रवार को सुबह 11 बजे शुरू होगा।
इससे पहले बुधवार को इमरान खान को सूचित किया गया कि पार्टी के सहयोगियों ने विपक्ष का साथ देने का फैसला किया है, जिससे सत्तारूढ़ पीटीआई ने अपने नाराज गठबंधन सहयोगियों को खुश करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। इस बीच, गुरुवार को इमरान खान ने इस्लामाबाद के परेड ग्राउंड में 27 मार्च को पीटीआई के पावर शो में भाग लेने के लिए राष्ट्र को आमंत्रित किया और लोगों से 'बुराई के खिलाफ खड़े होने' का आह्वान किया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia