इमरान खान का ऐलान- पाकिस्तान में आ रही क्रांति, लेकिन सवाल सिर्फ एक, रक्तपात...
पीटीआई पार्टी का मार्च चौथे दिन में प्रवेश करने के साथ ही पार्टी अध्यक्ष और पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान ने कहा कि देश में हो रही क्रांति को देखने के बाद, एकमात्र सवाल यह है कि मार्च के माध्यम से क्या आएगा मतदान या रक्तपात।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी का मार्च चौथे दिन में प्रवेश करने के साथ ही पार्टी अध्यक्ष और पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान ने कहा कि देश में हो रही क्रांति को देखने के बाद, एकमात्र सवाल यह है कि मार्च के माध्यम से क्या आएगा मतदान या रक्तपात। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार पीटीआई अध्यक्ष ने ट्विटर पर जीटी रोड पर पीटीआई के मार्च में भाग लेने वाले लोगों के दृश्य साझा किए।
पूर्व प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, "जीटी रोड पर हमारे मार्च के साथ जनसमुद्र। छह महीने से मैं देश में क्रांति देख रहा हूं। केवल सवाल यह है कि क्या यह मतपेटी के माध्यम से आएगा या रक्तपात के माध्यम से विनाशकारी होगा?"
साधोकी में मार्च के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संस्थाओं ने चोरों का समर्थन करने का फैसला किया, जिसके कारण उन्होंने राष्ट्र का समर्थन खो दिया। खान ने कहा कि पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ देश के अपराधी थे, जबकि पीपीपी के सह-अध्यक्ष आसिफ जरदारी देश की सबसे बड़ी बीमारी थे।
उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि यह समय उनके भाग्य को बदलने और सच्चाई के साथ चलने का है। खान ने कहा, "ये अत्याचारी हमें भय की मूर्ति की पूजा कराते हैं।"
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia