पाक करेंसी में गिरावट का असर, एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने पाकिस्तान के क्रेडिट आउटलुक को नेगेटिव किया
कमोडिटी की ऊंची कीमतें, रुपये में गिरावट और सख्त वैश्विक वित्तीय स्थितियों को देखते हुए एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने पाकिस्तान के क्रेडिट आउटलुक को न्यूट्रल से घटाकर नेगेटिव कर दिया है।
कमोडिटी की ऊंची कीमतें, रुपये में गिरावट और सख्त वैश्विक वित्तीय स्थितियों को देखते हुए एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने पाकिस्तान के क्रेडिट आउटलुक को न्यूट्रल से घटाकर नेगेटिव कर दिया है। द न्यूज ने एक बयान में एसएंडपी का हवाला देते हुए बताया कि अगर द्विपक्षीय और बहुपक्षीय उधारदाताओं के समर्थन या प्रयोग करने योग्य विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आती है, तो पाकिस्तान को डाउनग्रेड किया जा सकता है।
कंपनी ने इक्वाडोर और अंगोला के बराबर देश की रेटिंग 'बी' की पुष्टि की। पाकिस्तानी रुपया इस साल डॉलर की तुलना में 30 प्रतिशत गिरा है और देश पर डॉलर का कर्ज रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।
द न्यूज ने बताया कि राष्ट्र इस आशंका को दूर करने का प्रयास कर रहा है कि वह इस साल श्रीलंका को एक डिफॉल्ट में बदल देगा। सरकार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, चीन और सऊदी अरब जैसे देशों से अरबों डॉलर सुरक्षित करने के लिए काम कर रही है।
मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस और फिच रेटिंग्स का पहले से ही देश को लेकर नकारात्मक नजरिया रहा है। यह कंपनियां पाकिस्तान को कम आंकती हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia