आईडीएफ का दावा- हमास ने गाजा के सबसे बड़े अस्पताल का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के लिए किया

7 अक्टूबर के नरसंहार के बाद गिरफ्तार किए गए हमास के दो लोगों से पूछताछ के दौरान शिन बेट को जानकारी मिली है कि अस्पताल का इस्तेमाल आतंकी उद्देश्यों के लिए किया गया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

आईएएनएस

इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) और इसकी आंतरिक खुफिया एजेंसी शिन बेट ने पुष्टि की है कि हमास आतंकवादी गतिविधियों के लिए गाजा के सबसे बड़े अस्पताल शिफा का इस्तेमाल कर रहा है।

7 अक्टूबर के नरसंहार के बाद गिरफ्तार किए गए हमास के दो लोगों से पूछताछ के दौरान शिन बेट को जानकारी मिली है कि अस्पताल का इस्तेमाल आतंकी उद्देश्यों के लिए किया गया। 


आईडीएफ और इजरायल सुरक्षा एजेंसी (आईएसए) ने एक संयुक्त बयान जारी किया, जिसमें कहा गया है कि हमास द्वारा आतंकवादी गतिविधियों के लिए शिफ़ा अस्पताल का उपयोग करने के अतिरिक्त सबूत सामने आए।

आईडीएफ और आईएसए ने हमास आतंकवादियों द्वारा आतंकी गतिविधियों के लिए शिफा अस्पताल का उपयोग करने के संबंध में खुफिया कम्युनिटी में पश्चिमी अधिकारियों के साथ इस विषय पर अधिक जानकारी भी साझा की है।

आईएएनएस ने शिफा अस्पताल के महाप्रबंधक महदत अब्बास से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने खबर लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं दिया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia