इटली के वेनिस में भीषण सड़क हादसा, पुल से नीचे गिरी बस, 21 लोगों की दर्दनाक मौत
बैरियर को तोड़ने के बाद बस करीब 100 फीट नीचे रेलवे ट्रैक के पास जा गिरी। इसी दौरान बस के बिजली लाइनों से टकराने के बाद आग लग गई।
इटली के वेनिस में भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक बस पुल से गिर गई। पुल से नीचे गिरने के बाद बस में भीषण आग लग गई। हासे में दो बच्चों और विदेशी नागरिकों समेत 21 लोगों की मौत हो गई। 18 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहर के मेयर लुइगी ब्रुगनारो ने हादसे के बारे में जानकारी दी है।
बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी बस कैंपिंग ग्राउंड की तरफ जा रही थी। इसी दौरान रात के करीब 7:30 बजे एक ओवरपास पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बैरियर को तोड़ने के बाद बस करीब 100 फीट नीचे रेलवे ट्रैक के पास जा गिरी। इसी दौरान बस के बिजली लाइनों से टकराने के बाद आग लग गई। इसी दौरान बस के बिजली लाइनों से टकराने के बाद आग लग गई।
वेनिस शहर के पार्षद रेनाटो बोरासो ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि 40 वर्षीय बस का ड्राइवर दुर्घटना से पहले बीमार हो गया था। वेनिस क्षेत्र के गवर्नर लुका ज़िया ने कहा कि हादसे में 21 लोगों की मौत हुई है और 20 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं। शवों की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि मृतकों और घायलों में सिर्फ इटली के लोग ही नहीं, बल्कि कई अन्य देशों के लोग भी शामिल हैं।
इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि मैं इस त्रासदी की खबर पर नजर रखने के लिए मेयर लुइगी ब्रुगनारो और (परिवहन) मंत्री माटेओ साल्विनी के संपर्क में हूं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia